Site icon Bollywood Seven

Natasa Stankovic Commented on Krunal Pandya Post: देवर क्रूणाल पांड्या के पोस्ट पर नताशा का कमेंट, यूजर्स बोले- पहले ही बोला था…

Natasa Stankovic Commented on Krunal Pandya Post

Natasa Stankovic Commented on Krunal Pandya Post: हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक के अलग होने को लेकर तमाम कयास चल रहे हैं। अभी तक दोनों में से किसी ने आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा है, इस वजह से भी सस्पेंस बरकरार है। शनिवार को पपराजी ने नताशा को अपने एक दोस्त के साथ स्पॉट किया लेकिन उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। इस बीच एक्ट्रेस ने अपने देवर और क्रिकेटर क्रुणाल पांड्या के पोस्ट पर कमेंट किया।

बच्चों के साथ पोस्ट की तस्वीरें
क्रूणाल ने दोनों बच्चों के साथ तस्वीरें शेयर की हैं। वो अपने बच्चों के साथ एंजॉय कर रहे हैं और सभी मस्ती के मूड में हैं। उन्होंने दो तस्वीरें पोस्ट कीं। एक बच्चे को उन्होंने गोद में ले रखा है। दूसरा बच्चा गोद में है। क्रूणाल ने कैप्शन में लिखा- ‘खुशी वाली जगह।‘

नताशा का कमेंट
इस पोस्ट पर नताशा ने कमेंट में हार्ट आई के साथ स्माइलिंग फेस वाला इमोजी किया। नताशा के कमेंट पर एक यूजर ने लिखा, ‘कुछ भी कहते रहते हैं ये मीडिया वाले।‘ एक यूजर ने कहा, ‘हां नताशा ने पांड्या टाइटल नहीं लिखा है पर मीडिया वाले कुछ भी बोल देते हैं।‘ एक अन्य ने कहा, ‘फेक न्यूज है, मैंने पहले बोला था।‘

इस वजह से चली चर्चा
रेडिट पर एक पोस्ट के बाद हार्दिक और नताशा के अलग होने की अफवाहें चलने लगीं। पोस्ट में कहा गया कि नताशा ने इंस्टाग्राम पर अपने नाम से पांड्या हटा लिया है। वो आईपीएल 2024 में नहीं दिखाई दी हैं जबकि हर साल वो स्टैंड में देखी जाती थीं। साथ ही उन्होंने आईपीएल को लेकर इंस्टाग्राम स्टोरीज पर कोई पोस्ट भी नहीं किया है।
केवल यही नहीं हार्दिक ने नताशा के जन्मदिन पर उन्हें सोशल मीडिया पर शुभकामनाएं नहीं दीं। उन्होंने हाल के दिनों में पत्नी के साथ कोई फोटो शेयर नहीं की। नताशा ने इंस्टाग्राम से हार्दिक के साथ तस्वीरें डिलीट कर दी हैं। केवल उन्होंने हार्दिक की वही तस्वीर रहने दीं जिसमें उनका बेटा अगस्त्य है।

हार्दिक का पुराना इंटरव्यू वायरल
एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर हार्दिक का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में वो बताते हैं कि उनका घर और कार मां के नाम है। यह क्लिप 2017 में गौरव कपूर को दिए इंटरव्यू का हिस्सा है।
हार्दिक ने कहा, ‘मेरे पिता के अकाउंट में मम्मी का नाम है, भाई के अकाउंट में भी और मेरे अकाउंट में भी… सब उनके नाम पे है।‘ आगे वो कहते हैं कि ‘कार से लेकर घर तक…सबकुछ।‘
यह इंटरव्यू 2017 में ऑकट्री स्पोर्ट्स यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया। हार्दिक ने बताया था कि उनके परिवार को किस तरह से आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
यूजर्स ने इस वीडियो को शेयर करना शुरू कर दिया क्योंकि यह अफवाहें उड़ीं कि नताशा उनसे तलाक के बारे में सोच रही हैं। जिसके बाद हार्दिक की संपत्ति में से उनके हिस्से में 70 फीसदी संपत्ति आएगी।

दो बार की थी शादी
हार्दिक और नताशा ने फरवरी 2023 में उदयपुर में दोबारा बेहद आलीशान तरीके से शादी की थी। उन्होंने हिंदू और क्रिश्चयन तरीके से रस्में निभाईं। इससे पहले उन्होंने मई 2020 में कोरोना के लॉकडाउन के बीच परिवार के लोगों के बीच शादी की। जुलाई 2020 में उनके बेटे अगस्त्य का जन्म हुआ। इसी साल दुबई में नए साल के दिन हार्दिक ने नताशा को याच पर प्रपोज किया। क्रिकेटर ने तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा, ‘मैं तेरा, तू मेरी जाने सारा हिंदुस्तान। 1.1.2020, engaged.‘

नाइट क्लब में हुई थी मुलाकात
हार्दिक और नताशा की मुलाकात एक नाइट क्लब में देर रात हुई थी। नताशा को देखते ही हार्दिक दिल हार बैठे थे। उन्हें पहली नजर में ही प्यार हो गया था। एक्ट्रेस ने वहां बातें कीं और फिर उनकी दोस्ती हुई।

Exit mobile version