OTT Release This Week: हंसी का तड़का, जमकर होगा ड्रामा; इस हफ्ते देखें ये नई फिल्में और सीरीज

OTT Release This Week: वीकेंड आ गया है और छुट्टी पर देखने के लिए वेब सीरीज और फिल्म खोज रहे हैं तो आपके पास काफी कुछ है। इसके अलावा आने वाले हफ्ते में भी कई नई रिलीज आएंगी। कुल मिलाकर पूरा हफ्ता एंटरटेनमेंट से भरा होगा। इनमें थ्रिलर, कॉमेडी और ड्रामा का तड़का होगा। तो चलिए इस रिपोर्ट में बताते हैं ओटीटी पर देखने के लिए आपके पास क्या-क्या है।

फिल्म: क्रू
ओटीटी: नेटफ्लिक्स
करीना कपूर, तब्बू और कीर्ति सेनन स्टारर फिल्म ‘क्रू‘ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। फिल्म का कुल कलेक्शन 89 करोड़ रुपये था। 24 मई को फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज कर दी गई है। हंसी मजाक से भरी यह फिल्म कई अप्रत्याशित मोड़ से गुजरती है। तीन फ्लाइट अटेंडेट हैं जो आर्थिक दिक्कतों से गुजर रही हैं। उनकी जिंदगी में तब मोड़ आता है जब उन्हें एक तगड़ा प्लान सूझता है। इसके बाद उन्हें कुछ मुश्किलों का भी सामना करना पड़ता है और आखिर में किस तरह वो इन सबसे निकलती हैं। ‘क्रू‘ को एकता कपूर, रिया कपूर और अनिल कपूर ने प्रोड्यूस किया है। इसके डायरेक्टर राजेश एक कृष्णन हैं।

फिल्म: एटलस
ओटीटी: नेटफ्लिक्स
जेनिफर लोपेज की मुख्य भूमिका वाली साइंस फाई थ्रिलर फिल्म ‘एटलस‘ का इंतजार किया जा रहा है। जेनिफर ने आतंकवाद विरोधी डेटा एनालिस्ट एटलस शेफर्ड की भूमिका की है। वो आर्ट्फिशियल इंटेलिजेंस पर भरोसा नहीं करती। फिल्म उसकी जर्नी को दिखाती है जब उसने मानवता को बचाने के लिए एक रोबोट को पकडऩे के मिशन पर जाने के लिए मजबूर किया जाता है। फिल्म में सिमू लियू और स्टर्निंग के ब्राउन हैं। यह फिल्म शुक्रवार को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

फिल्म: पंचायत 3
ओटीटी: अमेजन प्राइम वीडियो
इस साल की जिन फिल्मों और वेब सीरीज का अभी इंतजार है उनमें से एक ‘पंचायत‘ सीजन 3 है। अमेजन प्राइम वीडियो ने सीरीज का ट्रेलर रिलीज कर उत्सुकता को एकदम चरम पर पहुंचा दिया है। 28 मई को ‘पंचायत 3‘ रिलीज होगी। इसमें जीतेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, फैजल मलिक, चंदन रॉय और सान्विका हैं। ‘पंचायत‘ के दोनों सीजन सुपरहिट हुए।

रिलीज से पहले डायरेक्टर दीपक कुमार मिश्रा ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा, ‘यह देखकर अच्छा लगता है कि लोग अभी भी शो देख रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि वो इसे दसवें सीजन तक देखते रहेंगे। जब मैं लोगों का उत्साह देखता हूं तो मुझे एक तरह की जिम्मेदारी भी महसूस होने लगती है कि मैं कहानी को इस तरह से कैसे आगे बढ़ाऊंगा कि यह उत्सुकता हर सीजन में बरकरार रहे। यह मेरे लिए एक जिम्मेदारी है।‘

फिल्म: स्वातंत्र्य वीर सावरकर
ओटीटी: जी5
रणदीप हुड्डा स्टारर फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर‘ 22 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। रणदीप ने वीर सावरकर की भूमिका निभाई। इस फिल्म से उन्होंने निर्देशन के क्षेत्र में डेब्यू भी किया। अन्य कलाकारों में अंकिता लोखंडे और अमित सियाल हैं। 28 मई को फिल्म जी5 पर रिलीज होगी।
फिल्म कई वजहों से विवादों में रही। बॉक्स ऑफिस पर यह फ्लॉप साबित हुई थी देखना होगा कि ओटीटी पर कैसा रिस्पॉन्स मिलता है।

फिल्म: द कार्दाशियंस 5
ओटीटी: अमेजन प्राइम वीडियो
कार्दिशियन की फिर से वापसी होने वाली है। नए सीजन में क्रिस को कर्टनी के लिए बेबी शॉवर का प्लान बनाते हुए देखा जा सकेगा। वो प्रेग्नेंसी फेज में हैं। इसमें केंडल और काइली को पेरिस में मिलते हुए भी दिखाया जाएगा। नए शो का प्रीमियर डिजनी प्लस हॉटस्टार पर गुरुवार को होगा। हर हफ्ते नया एपिसोड आएगा।

Leave a Reply