Site icon Bollywood Seven

Pakash Raj Reaction on Fawad Khan Film: ‘लोगों को फैसला…’, फवाद खान की ‘अबीर गुलाल’ को बैन करने पर बोले प्रकाश राज

Pakash Raj Reaction on Fawad Khan Film

Pakash Raj Reaction on Fawad Khan Film: ‘सिंघम‘ एक्टर प्रकाश राज अपने बेबाक बयानों के लिए जाने जाते हैं। पहलगाम में आतंकी हमले के बाद सरकार ने कई पाकिस्तानी एक्टर्स के इंस्टाग्राम अकाउंट को बैन कर दिया। फवाद खान और वाणी कपूर की आने वाली फिल्म ‘अबीर गुलाल‘ की रिलीज पर भी रोक लग गई है। इस बीच प्रकाश राज ने फिल्म को बैन करने को लेकर किया कि यह लोगों पर छोड़ देना चाहिए कि उन्हें फिल्म देखनी है या नहीं।

बैन के खिलाफ प्रकाश राज
लल्लनटॉप के साथ बात करते हुए प्रकाश राज ने कहा, ‘मैं किसी भी फिल्म पर बैन लगाने के पक्ष में नहीं हूं, चाहे वो राइट विंग हो या प्रोपेगेंडा फिल्म। लोगों को फैसला करने दें। लोगों के पास अधिकार है। आप फिल्मों पर बैन नहीं लगा सकते जब तक कि वो पोर्नोग्राफी या बाल शोषण के बारे में ना हो।‘

‘कोई भी आहत हो जाता है‘
उन्होंने आगे कहा, ‘आजकल कोई भी आहत हो सकता है। मैं दीपिका पादुकोण की नाक काट दूंगा। मैं उसका सिर काट दूंगा। उससे क्या होगा। शाहरुख खान… सिर्फ रंग को लेकर? बेशरम रंग ना… वो किसी भी चीज पर शोर मचा सकते हैं।‘ बता दें कि शाहरुख और दीपिका की फिल्म ‘पठान‘ की रिलीज के दौरान हिंदू संगठनों की ओर से एक्ट्रेस को धमकियां मिली थीं। उनकी नारंगी बिकिनी को लेकर भावनाएं आहत होने की बात कही गई थी।

‘सेंसरशिप की वजह से नहीं बन रहीं कई फिल्में‘
प्रकाश राज ने आगे कहा, ‘वर्तमान सरकार ऐसा होने दे रही है। वो इसे सपोर्ट कर रहे हैं जिससे समाज में भय पैदा हो।‘ एक्टर ने कहा, ‘इस देश में कुछ फिल्में नहीं बनाई जा रही हैं। वो इसे बनने नहीं देंगे क्योंकि सेंसरशिप है। पहले राज्य सेंसरशिप थी अब वो इसे केंद्र में ले आए हैं। वो तय करते हैं कि क्या बनाया जाए।‘

Exit mobile version