Panchayat 3: ‘मैं जल रही थी और…’, 47 डिग्री में शूटिंग करते हुए नीना गुप्ता की हालत हुई थी खराब

Panchayat 3: ‘पंचायत 3‘ का सभी फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सीजन 2 साल 2022 में रिलीज हुआ था और तब से लगातार इसे लेकर उत्सुकता बनी हुई है। अमेजन प्राइम वीडियो ने हाल ही में ट्रेलर रिलीज किया। अब बस सभी स्ट्रीमिंग का इंतजार कर रहे हैं। शो की शूटिंग पिछले साल ही हो चुकी थी। तब गर्मी का मौसम था। ऐसे में पूरी टीम को भयानक गर्मी का भी सामना करना पड़ा था। सीरीज की एक्टर नीना गुप्ता ने उस समय सेट से वीडियो भी पोस्ट किया था। नीना ने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया कि आखिर क्यों इतनी गर्मी में मेकर्स ने शूट किया।

इस वजह से गर्मी में हुई शूटिंग
उस समय इतनी ज्यादा गर्मी थी कि नीना ने खुद से ही शिकायत की। उन्होंने बताया एक्टर्स के बिजी डेट्स की वजह से गर्मियों में शूटिंग हो पाई। इतनी गर्मी थी कि सबके लिए असहनीय था। मिर्ची प्लस से बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, ‘जब मैं काम करती हूं तो मुझे सबसे ज्यादा खुशी होती है। उस समय काम अच्छा हो तो मुझे रेत, 47 डिग्री की गर्मी और इन सबकी परवाह नहीं होती।‘

neena gupta

गर्मी से हालत हुई थी खराब
नीना ने आगे कहा, “हमने जब पंचायत का सीजन 3 किया तो लोगों की डेट संबंधी समस्याओं के कारण हमें फुल गर्मी में इसे शूट करना पड़ा। हम अपने चेहरे और गर्दन पर गीला पकड़ा रखते थे। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपके पास कितने छाते हैं, जब ‘साउंड’ और ‘एक्शन’ की आवाज से पहले आप शॉट के लिए तैयार होते हैं तो उसमें कुछ समय लगता है।“

खुद से की थी शिकायत
नए सीजन की शूटिंग को याद करते हुए नीना ने कहा, “एक शॉट में मैं तेज धूप के नीचे खड़ी थी और डायरेक्टर ने ‘साउंड’, ‘एक्शन’ बोला, इसलिए छतरियां हटा दी गईं लेकिन शॉट शुरू होने में थोड़ा समय लग गया और मैं जल रही थी। मैंने अपने आप से शिकायत करते हुए कहा, ‘ये क्या है?’ तब मुझे एहसास हुआ और यह जीवन में बहुत जरूरी है कि आप इससे भाग नहीं सकते। आपको कोशिश करनी होगी।“

neena gupta

फिल्मों से लेकर एड में बिजी नीना
नीना ने फिल्मों की अपनी पसंद पर बताया कि अभी वो अपने करियर के उस मुकाम पर हैं जहां खुद रोल चुन सकती हैं। उन्होंने बताया कि इस समय उन्हें कई विज्ञापनों के ऑफर भी मिल रहे हैं और उससे उन्हें काफी अच्छे पैसे मिल रहे हैं। उन्हें अगर लगता है कि कोई ब्रांड स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं है तो वो उसे मना कर देती हैं।

neena gupta

नीना गुप्ता का रोल
‘पंचायत’ में नीना गुप्ता ग्राम प्रधान मंजू देवी की भूमिका में हैं। वो घर, पति और बेटी की देखभाल करती हैं। सीजन 3 में उनकी भूमिका आगे बढ़ेगी। इस वक्त जब चुनाव का सीजन चल रहा है तो मंजू देवी चुनावी राजनीति में और अधिक शामिल होंगी।
‘पंचायत‘ एक गांव पर आधारित है इसके बावजूद इसे हर वर्ग के लोगों ने पसंद किया। नीना भी इससे हैरान थीं। उन्हें लगता था कि संपन्न लोग या अंग्रेजी बोलने वाले कॉन्वेंट लोग इसे नहीं देखेंगे लेकिन ऐसा नहीं था। सभी प्रकार के लोग अमीर, एलीट, लोअर क्लास और मिडिल क्लास ने पसंद किया।

क्या है नए सीजन की कहानी
‘पंचायत 3‘ का ट्रेलर इस महीने की शुरुआत में रिलीज हुआ था। ट्रेलर से पता चला कि इस सीन में एक नया सचिव जिले में आ रहा है। हालांकि कुछ वजहों से पुराने सचिव जीतेंद्र कुमार को वापस बुला लिया गया। नए सीजन में पंचायत चुनाव सिर पर हैं और हर कोई अपनी इमेज को बेहतर करने की कोशिश कर रहा है। यह देखना दिलचस्प होगा कि जीतेंद्र क्या करते हैं।

Leave a Reply