Site icon Bollywood Seven

Pushpa 2 The Rule New Song Teaser Released: श्रीवल्ली ने टीजर में दिखाई झलक, इस दिन आएगा पूरा गाना

Pushpa 2 The Rule New Song Teaser Released

Pushpa 2 The Rule New Song Teaser Released: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘पुष्पा 2‘ का अभी सबसे ज्यादा इंतजार हो रहा है। जिस तरह से ‘पुष्पा‘ ने सफलता के सभी रिकॉर्ड तोड़े सभी को उम्मीदें कि इसका सीक्वल भी हिट होगा। फिल्म के पोस्टर से लेकर गाने को जिस तरह से रिस्पॉन्स मिला है उससे लोगों के बीच की उत्सुकता दिख रही है। ‘पुष्पा 2‘ का नया गाना आने वाला है उससे पहले गुरुवार को गाने का टीजर रिलीज किया गया।

पहले गाने की दिखेगी झलक
‘पुष्पा‘ में श्रीवल्ली बनीं रश्मिका मंदाना पर गाना ‘सामी‘ फिल्माया गया जो कि हर किसी की जुबां पर चढ़ गया था। हर पार्टी से लेकर शादी और इवेंट में यह गाना बजता सुनाई दिया। अब ‘पुष्पा 2‘ के नए गाने की झलक देखकर भी लगता है इसे उतना ही पसंद किया जाएगा। कैची लाइन है जो कि आसानी से लोग गुनगुनाने लगेंगे।

कब आएगा पूरा गाना
गाना ‘सूसेकी‘ (Sooseki) मूलरूप से तेलुगू में है। हिंदी में यह ‘अंगारों‘ नाम से है जो कि कपल सॉन्ग है। टीजर वीडियो के साथ बताया गया है कि पूरा गाना 29 जून को सुबह 11.07 बजे रिलीज किया जाएगा। इसका मतलब है कि फैन्स को अभी कुछ दिनों का इंतजार करना पड़ेगा।

पहली झलक में गाना प्रभावित कहता है। गाने में हिंट दिया गया है कि ट्रैक ‘सामी‘ की तरह अल्लू अर्जुन के साथ रोमांटिक केमेस्ट्री देखने को मिलेगी। एक्स पर मेकर्स ने इसे शेयर करते हुए लिखा कि ‘कपल सॉन्ग के वीडियो का ऐलान। असली सूसेकी देखने के लिए तैयार हो जाएगी। रश्मिका अपने डांस स्टेप के साथ आ रही हैं। गाना 29 मई 2024 को रिलीज होगा। जुड़े रहिए।‘

गाने की खास बातें
जारी किए गए वीडियो में रश्मिका ‘झुकेगा नहीं‘ की तरह कंधा नीचे करती हैं। गाने को श्रेया घोषाल ने अपनी आवाज दी है। इसमें संगीत देवी श्री प्रसाद का है और हिंदी लिरिक्स रकीब आलिम ने लिखे हैं। गाना टी-सीरीज के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया।

पहला गाने को जबरदस्त रिस्पॉन्स
इससे पहले फिल्म का पहला गाना ‘पुष्पा पुष्पा‘ को 6 भाषाओं तेलुगू, हिंदी, तमिल, कन्नड़, मलयालम और बंगाली में रिलीज किया गया था। वीडियो में पुष्पा यानी अल्लू अर्जुन एक हाथ में चाय का गिलास लेकर जबरदस्त अंदाज में डांस करते हैं।

कब रिलीज होगी फिल्म
‘पुष्पा: द राइज‘ दिसंबर 2021 में रिलीज हुई थी। तब से फैन्स इसके सीक्वल का इंतजार कर रहे हैं। फिल्म के लिए अल्लू अर्जुन को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला। ‘पुष्पा‘ में लाल चंदन की तस्करी में सत्ता संघर्ष को दिखाया गया। फिल्म का निर्देशन सुकुमार ने किया।
‘पुष्पा 2‘ की बात करें तो अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल हैं। सामंथा रुथ प्रभु कैमियो रोल में दिख सकती हैं। फिल्म में संजय दत्त की भी स्पेशल अपीयरेंस में होने की संभावना है। सिनेमाघरों में यह 15 अगस्त 2024 को रिलीज होगी।

पहली फिल्म से और ज्यादा होगा एंटरटेनमेंट
रश्मिका मंदाना ने अंग्रेजी वेबसाइट पिंकविला से बात करते हुए फिल्म के बारे में कहा था, ‘मैं आपसे वादा कर सकती हूं कि पुष्पा 2 बहुत बड़ी फिल्म होने वाली है। हमने पहली फिल्म में कुछ क्रेजी दिया था। हम जानते हैं पार्ट 2 के लिए हमारी बड़ी जिम्मेदारी है क्योंकि लोगों को फिल्म से बहुत उम्मीदें हैं।‘

तय समय पर रिलीज होगी फिल्म
फिल्म को लेकर बीच में ऐसी भी खबरें थीं कि इसके एडिटर एंटनी रूबेन ‘पुष्पा 2‘ से अलग हो गए हैं। ऐसे में फिल्म की रिलीज में देरी हो सकती हैं लेकिन बाद में रिपोर्ट आई कि मेकर्स तय समय पर रिलीज की पूरी तैयारी में हैं। हिंदुस्तान टाइम्स से प्रोडक्शन टीम से जुड़े सूत्र ने कहा, ‘पुष्पा 2‘ 15 अगस्त को रिलीज होगी। यह कमिटमेंट है।

Exit mobile version