Raghav Chadha Post: आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा शादी के बाद बदले-बदले से नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पोस्ट पर वो परिणीति चोपड़ा के साथ तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं। अब उन्होंने एक्ट्रेस का एक वीडियो शेयर किया और लिखा कि उनके रोंगटे खड़े हो गए। उनका यह पोस्ट बहुत से लोगों को यह पसंद नहीं आया और उन्हें ट्रोल करने लगे। कई यूजर्स ने लिखा कि उन्हें पहले की तरह राजनीति में सक्रिय होना चाहिए।
परिणीति का थ्रोबैक वीडियो
राघव ने परिणीति का एक पुराना वीडियो शेयर किया जिसमें वो फिल्म ‘किल दिल‘ का गाना ‘सजदे‘ गा रही हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘रोंगटे खड़े हो गए। यह प्यारा सा वीडियो मिला, मेरी पत्नी एक बच्चे की तरह दिख रही हैं और वो प्रो लेवल पर गा रही हैं। परू… तुम और ज्यादा क्यों नहीं गाती?‘
आया ये रिएक्शन
पोस्ट पर परिणीति ने रिएक्ट किया है। उन्होंने लिखा, ‘व्हाट? ये कैसा सरप्राइज है, मैं तुम्हारे कॉल का इंतजार कर रही हूं और तुम सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हो? लेकिन निश्चित रूप से इसके लिए माफ कर दिया।‘
यूजर्स क्या बोले
एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा, ‘क्यों अनफॉलो करने को मजबूर कर रहे हो।‘ एक ने लिखा, ‘सर ये सब बाद में कर लेना… पहले केजरीवाल को बाहर निकलवा दो प्लीज।‘ एक यूजर कहते हैं, ‘शादीशुदा आदमी की मजबूरी नहीं जान रहे हो भाई।‘
परिणीति ने शेयर की थी तस्वीरें
बीते महीने परिणीति ने राघव के साथ तस्वीरें शेयर कर प्यार जताया। दोनों विम्बलडन मैच देखने पहुंचे थे। तस्वीरों में राघव ने व्हाइट शर्ट, ऑफ व्हाइट पैंट और ब्राउन ब्लेजर पहना था। वहीं परिणीति ऑफ व्हाइट कलर के ड्रेस में थीं। दोनों ने ब्लैक सनग्लासेस ला रखे थे।
उदयपुर में की थी शादी
परिणीति और राघव ने राजस्थान के उदयपुर स्थित लीला पैलेस होटल में आलीशान तरीके से शादी की थी। इस दौरान उनके परिवार के सदस्य और करीबी लोग मौजूद रहे।