Rakhi Sawant Health Update: राखी सावंत की कुछ दिनों पहले तस्वीर सामने आई थी जिसमें वो अस्पताल के बेड पर लेटी नजर आईं। उनके एक्स हसबैंड रितेश सिंह ने बताया कि उनके यूटरस में ट्यूमर हो गया। शनिवार को उनकी सफल सर्जरी हुई और अभी उनकी तबीयत ठीक है। लेटेस्ट वीडियो में राखी बताती हैं कि वो ऑपरेशन थियेटर में जा रही हैं और जल्द ही ठीक होकर आएंगी। उन्होंने सभी से दुआ करने की अपील की। राखी अपनी मां को याद करती हैं।
सर्जरी से पहले बनाया वीडियो
पपराजी अकाउंट से वीडियो को पोस्ट किया गया है जिसमें राखी ने कहा, ‘फाइनली वो स्टेज आ गया जब मैं ऑपरेशन थियेटर में जाने वाली हूं। मैं हंसते-हंसते जाऊंगी और हंसते-हंसते आऊंगी। बड़े-बड़े दुखों से लड़ी हूं मैं। मेरे लिए दुआ करना। मां… आप कहां हो, मुझे आपकी जरूरत है। दर्दनाक, बहुत दर्दनाक। मुझे अभी ऑपरेशन थियेटर में लेकर जा रहे हैं। मैं भरोसा करती हूं कि मैं जल्दी ठीक होकर जाऊंगी। बस आप सब लोग दुआ करें। मैं ऑपरेशन थियेटर में जा रही हूं। मेरी बॉडी में गंदा ट्यूमर है, डॉक्टर इसे निकाल देगा। एकदम आऊंगी फिर से नाचूंगी गाऊंगी।‘
रितेश ने दिया हेल्थ अपडेट
सर्जरी होने के बाद रितेश मीडिया के सामने आए और उनकी हेल्थ के बारे में बताया। रितेश ने कहा, ‘अभी राखी जी की हेल्थ काफी अच्छी है। सर्जरी सक्सेसफुल रहा। हालांकि ट्यूमर काफी बड़ा है और वो होश में नहीं आई हैं। ऑपरेशन थियेटर में उन्हें करीब 3 घंटे तक रखा था। ट्यूमर काफी बड़ा है। मैं दिखाना चाहूंगा क्योंकि कुछ लोग हंस रहे थे। मुझे लगता है कि जो लोग हंस रहे थे, जो दूसरों के दर्द पर हंस रहे थे, उनमें इंसानियत बची नहीं है।‘ इसके बाद रितेश ने मोबाइल में ट्यूमर की फोटो दिखाई।
व्हील चेयर पर बैठी दिखीं राखी
रितेश ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी पोस्ट किया जिसमें नर्स और अस्पताल के स्टाफ राखी को व्हील चेयर पर बैठाकर ऑपरेशन थियेटर की ओर ले जाते हुए दिख रहे हैं। राखी कैमरे की तरफ हाथ हिलाकर इशारा करती हैं। पोस्ट के साथ लिखा गया है, ‘राखी, दिल रो रहा है, डर भी लग रहा है लेकिन मुझे ऊपर वाले पर विश्वास है कि मेरा बुरा नहीं करेंगे। राखी जो ऑपरेशन थियेटर में जा रही है वो अपनी मां को मिस कर रही है और लोगों को वोट करने का रिक्वेस्ट की है।‘
मजाक उड़ाने वालों को रितेश का जवाब
रितेश ने आगे कहा, ‘राखी आप चिंता मत करो। हम सब तुम्हारा ध्यान रखेंगे। अभी भी कुछ जाहिल लोग जो मीडिया में तरह-तरह की बयानबाजी कर रहे हैं। राखी को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। मैं उनके लिए बता दूं कि आपकी भी बहुत जल्दी उल्टी गिनती शुरू हो जाएगी क्योंकि मारने वाला और बचाने वाला दोनों ईश्वर है। जो दोषी लोग हैं उनको बहुत जल्दी सलाखों के पीछे भी भेजेंगे, ये तय है। जो झुंड हैं वो लोग पतली गली से निकल लो वरना तुम्हारा जाना भी तय है।‘
अस्पताल ने किया कन्फर्म
राखी मुंबई के नक्षत्र मल्टीस्पैशियलिटी अस्पताल में भर्ती हैं। अस्पताल की ओर से कन्फर्म का गया कि राखी एडमिट हैं और शनिवार को उनकी सर्जरी होनी है। टॉइम्स नाऊ से हॉस्पिटल अधिकारी ने कहा, ‘शनिवार को राखी की सर्जरी होगी। वो अभी गाइनोकोलॉजिस्ट की निगरानी में है।‘ हालांकि अस्पताल की ओर से राखी के यूटरस में ट्यूमर को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई। आगे कहा गया, ‘प्लीज उनके परिवार और दोस्तों से रिपोर्ट के लिए संपर्क करें।‘
आदिल ने बताया था ड्रामा
राखी हाल ही में दुबई से मुंबई लौटी हैं। इसी हफ्ते अस्पताल से उनकी तस्वीर वायरल हुई। उनके एक्स हसबैंड रितेश सिंह उनकी देखभाल कर रहे हैं। वहीं राखी के अन्य एक्स हसबैंड आदिल खान दुर्रानी ने इसे उनका ड्रामा बताया था। आदिल ने कहा कि वो जेल जाने से बचने के लिए ये सब ड्रामा कर रही हैं।