Ramayana Budget: डायरेक्टर नितेश तिवारी की फिल्म ‘रामायण‘ की इस समय सबसे ज्यादा चर्चा चल रही है। फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। ‘रामायण‘ में रणबीर कपूर भगवान राम की भूमिका में दिखाई देंगे जबकि साई पल्लवी सीता के रोल में होंगी। सेट से दोनों की कुछ तस्वीरें वायरल हुई थीं। जिसके बाद फैन्स के बीच फिल्म को लेकर और भी क्रेज बढ़ गया। लेटेस्ट जानकारी है कि यह भारत की सबसे महंगी फिल्म होगी।
ग्लोबल स्तर पर बनेगी फिल्म
मेकर्स फिल्म को बहुत बड़े स्तर पर बनाना चाहते हैं। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, करीबी सूत्र ने पुष्टि की है कि मेकर्स ने ‘रामायण‘ पार्ट 1 के लिए 100 मिलियन डॉलर यानी करीब 835 करोड़ रुपये लगाने का फैसला किया है। सूत्र ने कहा, रा‘मायण सिर्फ एक फिल्म नहीं बल्कि इमोशन है और मेकर्स इसे ग्लोबल लेवल का बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।‘ सूत्र ने आगे कहा, ‘100 मिलियन डॉलर का बजट सिर्फ रामायण पार्ट 1 के लिए है। फ्रेंचाइजी बढ़ने के साथ इसे और बढ़ाने की योजना है।‘
सूत्र ने कहा, ‘भारतीय रुपये में रामायण का बजट करीब 835 करोड़ रुपये है। फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन के लिए 600 दिनों की जरूरत है। इसके जरिए सिनेमा को ग्लोबल स्तर पर ले जाना है।‘
ये हैं बड़े बजट की फिल्में
देश की जो बड़ी फिल्में उनमें से एक ‘बाहुबली‘ है। फिल्म हर स्तर पर ग्रैंड थी। प्रभास स्टारर फिल्म का बजट 180 करोड़ रुपये था। इसका लाइफटाइम कलेक्शन 650 करोड़ रुपये था। वहीं ‘बाहुबली 2‘ को 250 करोड़ के बजट में बनाया गया था। फिल्म ने वर्ल्डवाइड करीब 1750 करोड़ रुपये कमाए। बड़े बजट की फिल्मों की बात करें रणबीर की 2022 में आई ‘ब्रह्मास्त्र‘ थी जिसका कुल बजट 450 करोड़ रुपये था।
आगे बढ़ सकती है रिलीज डेट
‘रामायण‘ के सेट से जब तस्वीरें आईं तो फैन्स एक्साइटेड हो गए। हालांकि अभी तक मेकर्स ने आधिकारिक ऐलान नहीं किया है। पहले ऐसी भी रिपोर्ट थी कि रामनवमी के शुभ अवसर पर फिल्म की घोषणा हो जाएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि ‘रामायण‘ की रिलीज डेट को आगे बढ़ाया जा सकता है। अब इसे अक्टूबर 2027 में रिलीज करने की योजना है। अगर ऐसा होता है तो दर्शकों को फिल्म देखने के लिए 3 साल तक का इंतजार करना पड़ेगा। ‘रामायण‘ में भारी-भरकम कास्ट होगी। अन्य कलाकारों में अरुण गोविल, सनी देओल, रवि दुबे और लारा दत्ता हैं।
आने वाली फिल्में
फिल्म के लिए रणबीर ने जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन किया। उनकी कई तस्वीरें सामने आईं जिसमें वर्कआउट करते हुए नजर आए। उनके पास इसके अलावा संजय लीला भंसाली की ‘लव एंड वॉर‘ है। फिल्म में विकी कौशल और आलिया भट्ट भी हैं। इसके अलावा उनके पास ‘ब्रह्मास्त्र 2‘ और ‘एनिमल पार्क‘ है।
नए लुक में रणबीर
एक्टर को हाल ही में नए लुक में देख गया। सेलिब्रिटी हेयरस्टाइल आलिम हकीम ने उनकी नई तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं। उन्होंने यह हिंट दिया कि नितेश तिवारी की फिल्म के लिए रणबीर का नया लुक है। पोस्ट में वो ब्लैक टीशर्ट पहने हुए दिखे। उन्होंने कूल शेड्स लगाए थे। जैसे ही पोस्ट को शेयर किया गया लोगों ने पूछना शुरू कर दिया कि क्या एक्टर का नया हेयरस्टाइल ‘रामायण‘ के लिए है।
कानूनी विवाद में फंसी
फिल्म अभी बननी शुरू ही हुई है कि हाल ही में ऐसी खबर आई कि यह कानूनी पचड़ों में फंस गई है। मनी कंट्रोल की रिपोर्ट में दावा किया गया कि ‘रामायण‘ का प्राइमरी प्रोडक्शन हाउस अल्लू मंटेना मीडिया वेंचर्स एलएलपी प्राइम फोकस टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के साथ विवाद है। फिल्म के अधिकारों को लेकर यह विवाद बताया गया। कंपनी का कहना है कि उसके पास ‘रामायण‘ के अधिकार बने रहेंगे क्योंकि भुगतान नहीं किया गया।