Ratna Pathak Shah: रत्ना पाठक शाह ने बॉलीवुड फिल्मों से लेकर टीवी में काफी काम किया है। उन्होंने अपने हर किरदार से अलग छाप छोड़ी है। साल 1982 में रत्ना पाठक ने नसीरुद्दीन शाह के साथ शादी रचाई। उनकी शादी को 42 साल हो चुके हैं। दोनों अलग-अलग धर्मों से हैं लेकिन उनके रिश्ते में यह बात कभी आड़े नहीं आई। हाल ही में एक इंटरव्यू में रत्ना ने खुलासा किया कि क्या शादी के बाद क्या उन पर धर्म बदलने के लिए कहा गया।
दूसरे धर्म में शादी पर बोलीं एक्ट्रेस
रत्ना ने कहा कि उनके ससुराल से किसी भी सदस्य ने कभी कन्वर्ट के C शब्द का भी जिक्र नहीं किया। Hauterrfly के साथ बातचीत में एक्ट्रेस ने कहा, ‘आश्चर्यजनक रूप से नसीर के परिवार ने बिल्कुल भी जिक्र नहीं किया। एक बार भी किसी ने कन्वर्ट का C शब्द भी नहीं बोला। मेरे बारे में किसी ने कुछ नहीं कहा। उन्होंने मुझे वैसे ही स्वीकार किया जैसे मैं हूं। मैं बहुत-बहुत भाग्यशाली हूं क्योंकि मैंने ऐसे लोगों के बारे में सुना है जिन्हें घर बसाने में परेशानी होती है। इसके बाद मेरी उन सभी से दोस्ती हो गई जिनमें मेरी सास भी शामिल थीं जो बहुत घरेलू किस्म की इंसान थीं और बहुत दयालु थीं।‘
‘एक दूसरे से करें बात‘
रत्ना पाठक ने खुशहाल शादीशुदा जिंदगी के मंत्र पर कहा, ‘बस एक दूसरे को सुनिए। असल में एक दूसरे से बात करिए। मैं उनका और उनके संघर्षों का अपने संघर्षों से कहीं अधिक सम्मान करती हूं क्योंकि मुझे यह आसानी से मिल गया। नसीर एक बहुत ही ट्रेडिशनल और अलग बैकग्राउंड से आते हैं।‘
नसीर की सलाह आई काम
एक्ट्रेस ने आगे कहा, ‘नसीर ने हमारे रिश्ते की शुरुआत में ही मुझसे कहा था कि किसी रिश्ते को कभी भी पति-पत्नी, प्रेमी-प्रेमिका का लेबल न दिया जाए। अगर आप खुद को इंसानों के स्तर पर रख सकते हैं, बातचीत कर सकते हैं तो लेबल क्यों लगाएं? इससे मदद मिलती है और सौभाग्य से हम अपने बच्चों के साथ भी ऐसा करने में सक्षम रहे।‘
कैसे हुआ प्यार
इससे पहले ह्यूमंस ऑफ बॉम्बे के साथ बातचीत में रत्ना पाठक ने कहा, “हम एक साथ एक नाटक कर रहे थे। इसका नाम ‘संभोग से संन्यास तक’ था। हमें जल्द ही एहसास हुआ कि हम एक साथ रहना चाहते हैं। हम बेवकूफ थे, हमने बहुत ज्यादा सवाल नहीं किए। आज लोग बिल्कुल सही सवाल पूछते हैं। हमने कहा, ‘ऐसा अच्छा लगता है, चलो कोशिश करते हैं।’ और यह काम कर गया। यह पूरी तरह से अस्थाई था। यह बस काम कर गया।“
पिछली जिंदगी से नहीं फर्क
नसीरुद्दीन की रत्ना पाठक से दूसरी शादी है। एक्ट्रेस कहती हैं, ‘मुझे उनकी पिछली जिंदगी से कोई सरोकार नहीं था, मैं उनसे प्यार करती थी। वह काफी समय से अपनी एक्स वाइफ से अलग थे। इस बीच उनके और भी कई रिश्ते बने। वह भी पुरानी बात हो चुकी थी। फिर मैं आ गई। जब तक मैं आखिरी हूं, मैं ठीक हूं।‘
अन्य शादियों से अलग
उन्होंने आगे कहा, जैसा कि मैं अपने दोस्तों की शादियां देखी थी यह वैसा कुछ नहीं था। हमारी शादी के एक हफ्ते बाद हम हनीमून पर गए और बीच में वापस आकर नसीर ने जाने भी दो यारो की शूटिंग शुरू कर दी। कई दिनों तक मैंने उन्हें नहीं देखा। वह सबसे कठिन शूटिंग थी। नसीर जाते थे और तीन दिन बाद वापस आते थे और मुझे यह भी नहीं पता था कि वह जिंदा है, मर गया है या किसी के साथ भाग गया है (हंसते हुए)। उस समय यह पागलपन था।’
वर्कफ्रंट की बात
रत्ना पाठक को पिछली बार ‘धक धक‘ में देखा गया। इस फिल्म में दीया मिर्जा, फातिमा सना शेख और संजना सांघी थीं। इसमें 4 महिलाओं के बारे में दिखाया गया है जो एक रोमांचक यात्रा पर निकलती हैं। वे दिल्ली से खारडुंगा ला बाइक से जाती हैं।