800 करोड़ के पटौदी पैलेस को क्या म्यूजियम में बदलेंगे सैफ अली खान? एक्टर ने चर्चाओं पर दिया जवाब

सैफ अली खान का पैतृक घर पटौदी पैलेस है जो हरियाणा के गुरुग्राम में स्थित है। इस विशाल घर में कई बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है। ऐसी चर्चा थी कि घर के एक हिस्से को म्यूजियम में बदलने पर विचार चल रहा है जहां उनके परिवार के इतिहास के बारे में प्रकाश डाला जाएगा। अब सैफ अली खान ने इन अटकलों पर जवाब दिया।

दिल के करीब है घर
सैफ ने बताया कि उनका यह घर उनके दिल के बहुत करीब है। इंडिया टुडे से बात करते हुए सैफ ने कहा, ‘हेरिटेज के लिहाज से, यह घर अलग-अलग लोगों का है। मेरे पिता एक नवाब के रूप में पैदा हुए, वो एक नवाब थे। उन्होंने अपनी जिंदगी अपनी शर्तों पर जी। वो कमाल के थे। उन्होंने कहा था कि समय बदल गया है और उन्होंने होटल के रूप में घर को रेंट पर देने का फैसला किया… मुझे आया है मेरी दादी ने मुझसे कहा था, ऐसा कभी मत करना। इसका बहुत सारा इतिहास है और यह ऐसी चीज है जिस पर मुझे गर्व है।‘

saif ali khan

घर के रीस्टोर का काम लगभग पूरा
उन्होंने आगे कहा, ‘मेरे दादा-दादी को वहां दफनाया गया है, मेर पिता को वहां दफनाया गया है। यह मेरा फैमिली होम है। ऐसे बहुत सारे पुराने घर हैं, हम उन्हें दरबार हॉल कहते हैं लेकिन मुझे यह पुराना नाम लगता है। मैं लॉर्ड्स के हॉल के बाद इसे लॉन्ग रूम कहना चाहता हूं। इस घर को पटौदी के सातवें नवाब और मेरे पिता ने बनवाया था। मैं उनकी क्रिकेट की चीजों और बल्लों को रखना चाहता हूं। मैं असल में इस घर को उनकी स्प्रिरिट से रीस्टोर करना चाहता हूं। यह मेरा सपना रहा है और यह लगभग पूरा हो गया है।‘

मैजिक ब्रिक्स की एक रिपरोट के मुताबिक पटौदी पैलेस की कीमत करीब 800 करोड़ है। यह 10 एकड़ में फैला है और इसमें 150 कमरे हैं।

Leave a Reply