Sandeep Reddy Vanga Slammed: ‘खुंदक में बिल्ली खंबा नोचे’, क्या दीपिका पादुकोण पर भड़के पर संदीप रेड्डी वांगा?

Sandeep Reddy Vanga Slammed: संदीप रेड्डी वांगा की आने वाली फिल्म ’स्पिरिट’ की अभी कास्टिंग चल रही है लेकिन यह सुर्खियों में लगातार बनी हुई है। पहले ऐसी खबरें थीं कि दीपिका पादुकोण फिल्म में प्रभास के अपोजिट होंगी लेकिन सूत्रों की ओर से जानकारी आई कि उन्होंने कई तरह की शर्तें रखीं जिसके बाद मेकर्स ने उनसे किनारा कर लिया। मंगलवार को संदीप रेड्डी वांगा ने एक ट्वीट कर भड़ास निकाली है। उन्होंने किसी का नाम तो नहीं लिया लेकिन माना जा रहा है कि उनका इशारा दीपिका की ओर है।

क्या दीपिका ने लीक की कहानी?
’स्पिरिट’ में अब तृप्ति डिमरी लीड रोल में होंगी। हाल ही में उन्होंने एक पोस्टर रिलीज कर इसकी जानकारी दी थी। संदीप ने आरोप लगाया कि पीआर का गंदा खेल खेला जा रहा है और फिल्म की कहानी का कुछ हिस्सा लीक कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि क्या यही उनका फेमिनिज्म है।

Sandeep Reddy Vanga Slammed
संदीप ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, ’जब मैं किसी एक्टर को कहानी सुनाता हूं तो मैं उस पर 100 फीसदी भरोसा करता हूं। हमारे पीच एक अनकहा एनडीए (नॉन डिस्क्लोजर एग्रीमेंट) होता है। लेकिन ऐसा करके आपने दिखा दिया कि किस तरह के इंसान हैं… एक यंग एक्टर को नीचा दिखाकर और मेरी कहानी को बाहर लाकर? क्या यही आपका फेमिनिज्म है? एक फिल्ममेकर के रूप में अपने क्राफ्ट को लेकर सालों की मेहनत है। मेरे लिए फिल्ममेकिंग ही सबकुछ है। आपको यह नहीं मिला। आपको यह नहीं मिलेगा। आपको यह कभी नहीं मिलेगा।
ऐसा करो अगली बार पूरी कहानी बोलना क्योंकि मुझे जरा भी फर्क नहीं पड़ता। #dirtyPRgames
मुझे यह कहावत बहुत पसंद है, खुंदक में बिल्ली खंबा नोचे।’

Sandeep Reddy Vanga Slammed

दीपिका की डिमांड्स
दीपिका फिल्म से क्यों बाहर हुईं इस पर आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा गया है। रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने फिल्ममेकर के सामने कुछ डिमांड रखी थी जैसे काम के 8 घंटे हों, ज्यादा सैलरी और फिल्म के प्रॉफिट में शेयर। दीपिका हाल ही में मां बनी हैं ऐसे में वो निजी जिंदगी और काम को साथ में बैलेंस करने की कोशिश कर रही हैं। उनकी डिमांड को मेकर्स ने मानने से इनकार कर दिया।

तृप्ति का पोस्ट
रविवार को तृप्ति ने एक पोस्ट कर बताया कि वो ’स्पिरिट’ में फीमेल लीड होंगी। उन्होंने एक तस्वीर शेयर की जिस पर फिल्म का टाइटल और उनका नाम अलग-अलग भाषाओं में लिखा था। तृप्ति लिखती हैं, ’अभी भी समझने में लगी हूं… इस यात्रा के लिए भरोसा किए जाने के लिए बहुत बहुत आभारी हूं। धन्यवाद संदीप रेड्डी वांगा… आपके विजन का हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस कर रही हूं।’

Sandeep Reddy Vanga Slammed

इसी साल फ्लोर पर जाएगी फिल्म
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, ’स्पिरिट’ एक कॉप जॉनर की फिल्म होगी। सूत्र ने फिल्म को लेकर कहा, ’वांगा से आप जॉनर ब्रेकिंग फिल्म की उम्मीद कर सकते हैं। उन्होंने स्क्रीनप्ले पर 6 महीने से ज्यादा का समय बिताया। कास्टिंग चल रही है और अब जब अधिकतर चीजें ठीक हो रही हैं तो संदीप रेड्डी वांगा सितंबर या अक्टूबर 2025 से स्पिरिट को फ्लोर पर ले जाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।’

संदीप ने प्रभास से अपनी फिजिक पर काम करने के लिए कहा है जिससे वो स्क्रीन पर पतले दिखे और स्टंट खुद कर सकें।

Leave a Reply