बॉलीवुड में सेलेब्स की रोमांटिक तस्वीरें वायरल होती रहती हैं। इस बार शाहरुख खान की एक हीरोइन की तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें वो लिप लॉक कर रही हैं। यह हीरोइन नयनतारा हैं। वो अपने पति विग्नेश शिवान के साथ कपल गोल सेट करती दिखीं। विग्नेश के जन्मदिन पर नयनतारा रोमांटिक हुईं। उनकी लेटेस्ट तस्वीरों ने इंटरनेट पर जैसे आग लगा दी है। वो अक्सर पति के साथ रोमांस करते हुए पोस्ट करती रहती हैं।
जन्मदिन पर शेयर किया पोस्ट
नयनतारा ने इन इंटीमेट तस्वीरों के साथ दिल को छू लेने वाला कैप्शन दिया। उन्होंने लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे मेरे सबकुछ, मैं तुमसे इतना प्यार करती हूं जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। तुम्हारी जो भी इच्छाएं हो भगवान उन्हें पूरा करे।‘
फैन्स ने दीं शुभकामनाएं
कमेंट सेक्शन में एक फैन ने लिखा, ‘वो लकी मैन है।‘ एक यूजर ने लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे विग्नेश शिवान, आपके सपने पूरे हों।‘ एक यूजर ने कमेंट किया, ‘आप परफेक्ट कपल लगते हैं।‘ एक फैन ने कहा, बर्थडे ब्वॉय विग्नेश शिवान, लकी वूमेन नयनतारा के साथ।‘
आने वाली फिल्म
हाल ही में ‘मुकथी अम्मन‘ के मेकर्स ने 2020 फिल्म के सीक्वल का ऐलान किया जिसे सुंदर सी डायरेक्ट करेंगे। सोमवार को एक पोस्टर शेयर करते हुए प्रोडयूसर्स ने इसकी जानकारी दी जिसके बाद से नयनतारा के फैन्स काफी खुश हैं। घोषणा में यह कन्फर्म किया गया है कि नयनतारा एक बार फिर लीड रोल में होंगी। वो भूमिका को दोबारा निभाएंगी।
फिल्म के बारे
‘मुकुथी अम्मन‘ तमिल भाषा की फैंटसी फिल्म है जिसके डायरेक्टर आरजे बालाजी हैं। फिल्म में नयनतारा और बालाजी ने अभिनय किया। इसकी कहानी एक न्यूज एंकर के बारे में थी जो एक नकली बाबा का भंडाफोड़ करना चाहता है। यह फिल्म दिवाली के मौके पर 14 नवंबर 2020 को डिजनी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी।