Shamita Shetty की हुई सर्जरी, अस्पताल से वीडियो शेयर कर बोलीं- बहुत ही दर्दनाक बीमारी

शमिता शेट्टी (Shamita shetty) केदारनाथ की यात्रा कर लौटी हैं। वो अपनी बहन शिल्पा शेट्टी और मां के साथ पहुंची थीं। सभी ने केदारबाबा के दर्शन किए। इस बीच शमिता ने एक वीडियो शेयर कर सभी फैन्स को चिंता में डाल दिया। उन्होंने बताया कि वो किस बीमारी से जूझ रही हैं। सर्जरी से पहले उन्होंने अस्पताल के बेड से वीडियो बनाया और इसके बारे में जानकारी दी।

महिलाओं को चेताया
वीडियो शिल्पा शेट्टी ने बनाया है। पहले अस्पताल के बाहर खूबसूरत नजारा दिखाया। इसके बाद उन्होंने कैमरा शमिता की ओर फोकस किया। शमिता ने बताया कि उन्हें एंड्रोमेट्रियोसिस है। इसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा और उनकी सर्जरी हुई। उन्होंने सभी महिलाओं को चेतावनी देते हुए कहा कि सभी महिलाओं को इस बारे में पता होना चाहिए और वो गूगल पर इसके बारे में सर्च कर जानें।

Shamita shetty

शिल्पा ने पॉजिटिव रहने की दी सलाह
जब शिल्पा ने पूछा कि आखिर क्यों उन्हें इस बारे में जानना चाहिए तो शमिता ने कहा कि क्योंकि हो सकता है यह आपको हो और आपको पता ही ना हो। यह दर्दनाक होता है और असहज होता है। उन्होंने पॉजिटिव रहने की सलाह दी। आखिर में शिल्पा ने कहा, ‘स्वस्थ रहो मस्त रहो।‘

बीमारी की दी जानकारी
शमिता ने कैप्शन में लिखा, ‘क्या आप जानते हैं लगभग 40 फीसदी महिलाएं एंडोमेट्रियोसिस से पीड़ित हैं… और हम में से ज्यादातर लोग इस बीमारी से अनजान हैं। मैं अपने दोनों डॉक्टरों डॉ नीता वार्टी और डॉ सुनीता बनर्जी को धन्यवाद देना चाहती हूं कि वे तब तक नहीं रुके जब तक उन्हें मेरे दर्द की वजह का पता नहीं चल गया। अब जबकि मेरी बीमारी की सर्जरी हो गई, मैं अच्छे स्वास्थ्य और दर्द से मुक्त दिनों की उम्मीद कर रही हूं।‘

Shamita shetty

सेलेब्स के कमेंट्स
कमेंट सेक्शन में कई सेलेब्स ने उन्हें जल्द स्वस्थ होने की कामना की। बिपाशा बसु लिखती हैं, ‘टेक केयर, जल्दी ठीक हो जाओ।‘ दीया मिर्जा ने कहा, ‘प्यार और ठीक हो जाओ शमिता।‘ कृष्णा अभिषेक ने कहा, ‘गेट वेल सून।‘ अनुषा दांडेकर ने हार्ट का इमोजी बनाया। उमर रियाज ने कमेंट किया, ‘अच्छे से ठीक हो जाओ शमिता।‘

क्या है एंडोमेट्रियोसिस
एंडोमेट्रियोसिस गर्भाशय से संबंधित बीमारी है। इसमें गर्भाशय के अंदर टिशू बाहर बढ़ने लग जाते हैं। इससे गंभीर दर्द हो सकता है और गर्भधारण करना कठिन हो सकता है।

इन फिल्मों में किया काम
45 वर्षीय शमिता ने साल 2000 में ‘मोहब्बतें‘ से बॉलीवुड में डेब्यू किया। इसके बाद वो ‘फरेब‘, ‘जहर‘, ‘बेवफा‘ और ‘कैश‘ में नजर आईं। उन्होंने ‘बिग बॉस 15‘ में हिस्सा लिया था और चौथे स्थान पर रहीं। इससे पहले वो टीवी शो ‘झलक दिखला जा 8‘, ‘फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 9‘ और ‘बिग बॉस ओटीटी 1‘ में कंटेस्टेंट थीं।

Shamita shetty

राकेश बापट के साथ ब्रेकअप
‘बिग बॉस ओटीटी‘ में उनके साथ कंटेस्टेंट राकेश बापट थे। दोनों के बीच शो में रहते हुए काफी अच्छी बॉन्डिंग बन गई। घर से बाहर निकलने के बाद दोनों ने कुछ समय तक एक दूसरे को डेट किया। पार्टी से लेकर इवेंट तक में उन्हें साथ देखा जाता था लेकिन फिर जल्द ही उनका ब्रेकअप हो गया।

उम्मीद के मुताबिक नहीं मिला काम
शमिता को इंडस्ट्री में काम करते हुए 23 साल हो चुके हैं। उन्होंने गुड टाइम्स के साथ इंटरव्यू में कहा कि इंडस्ट्री में उन्हें अच्छे रोल मिलने बंद गए। उन्होंने आगे कहा, ‘एक अच्छी शुरुआत थी और फिर अचानक ड्रॉप आ गया। मैंने यशराज फिल्म्स के साथ शुरू किया। उसके बाद जो काम आया वो मेरी उम्मीदों के मुताबिक नहीं था।‘

शमिता ने आगे कहा, ‘दुर्भाग्य से इंडस्ट्री से कुछ अच्छा नहीं मिल रहा था। चीजें बिल्कुल वैसी नहीं हुईं जैसा मैं चाहती थी। उस वक्त मेरी रिलीज के बीच हमेशा 2-3 साल का लंबा अंतराल था कई बार यह 4 साल तक हुआ। जब भी मेरी कोई रिलीज होती तो लोग कहते, यह आपकी वापसी है। फिर से वापसी क्यों? असल में मैं चाहती थी कि और अधिक काम मिले।‘

Leave a Reply