Site icon Bollywood Seven

‘बेटी ने कोई…’ Sonakshi Sinha की शादी का विरोध करने वालों को शत्रुघ्न सिन्हा ने दिया जवाब

sonakshi sinha wedding

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने 23 जून को सिविल मैरिज की। उनकी रिसेप्शन पार्टी में बॉलीवुड के कई बड़े सितारे पहुंचे। इनमें सलमान खान, रेखा, ऋचा चड्ढा, अली फजल, अदिति राव हैदरी, हुमा कुरैशी, तब्बू और अनिल कपूर सहित अन्य शामिल थे। एक तरफ जहां सोनाक्षी और जहीर को ढेर सारी शुभकामनाएं मिल रही हैं तो वहीं दूसरी तरफ उन्हें ट्रोल भी किया जा रहा है। दूसरे धर्म में शादी करने की वजह से हिंदू संगठनों के वो निशाने पर हैं। शत्रुघ्न सिन्हा ने बेटी को सपोर्ट किया और कहा कि उन्होंने कोई गलत काम नहीं किया है।

‘सोनाक्षी ने कोई गलत काम नहीं किया’
बिहार के पटना में हिंदू भवानी सेना नाम के संगठन ने सोनाक्षी का विरोध करते हुए कहा कि उन्हें बिहार आने नहीं दिया जाएगा। शत्रुघ्न सिन्हा ने इस पर प्रतिक्रिया दी है। टाइम्स नाऊ से बात करते हए उन्होंने कहा, ‘शादी दो लोगों की निजी पसंद होती है। किसी को इसमें दखलअंदाजी करने और कमेंट करने का कोई अधिकार नहीं है।‘

विरोध करने वालों को मुंहतोड़ जवाब
शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि लोगों को उनकी बेटी की शादी पर ध्यान देने की बजाय अपनी एनर्जी अन्य चीजों में लगानी चाहिए। वो कहते हैं, “आनंद बख्शी साहब ने इन प्रोफेशनल विरोध करने वाले लोगों पर लिखा था कि ‘कुछ तो लोग कहेंगे लोगों का काम है कहना।‘ इसमें मैं जोड़ना चाहूंगा, ‘कहने वाले अगर बेकार, बेकाम-काज के हो तो कहना ही काम बन जाता है।‘ मेरी बेटी ने कुछ भी अवैध या असंवैधानिक नहीं किया है।“

एक्टर ने कहा कि, ‘सभी प्रदर्शनकारियों से मैं कहता हूं कि जाओ, अपनी जिंदगी जियो। अपनी लाइफ में कुछ अच्छा करो। और कुछ नहीं कहना।‘

शादी का विरोध
बता दें कि हिंदू शिव भवानी सेना ने शत्रुघ्न सिन्हा के गृहनगर में प्रदर्शन किया। संगठन की ओर से सोनाक्षी और जहीर की शादी को ‘लव जेहाद‘ बताया गया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि सोनाक्षी को बिहार में आने नहीं दिया जाएगा।

बेटी को दिया आशीर्वाद
इससे पहले शत्रुघ्न सिन्हा ने टाइम्स नाऊ से ही बात करते हुए शादी को लेकर अनबन की खबरों पर चुप्पी तोड़ी थी। उन्होंने कहा था कि वो अपनी बेटी के सबसे बड़े सपोर्टर हैं और उनकी खुशी के इतने बड़े पल में जरूर शामिल होंगे। शत्रुघ्न ने कहा, ‘ये भी कोई पूछने की बात है। हर पिता इस पल का इंतजार करता है, जब वो अपनी बेटी को उसके पसंद के दूल्हे को सौंप दें। मेरी बेटी जहीर के साथ खुश दिखती है। उनकी जोड़ी सलामत रहे।‘

कमेंट सेक्शन किया बंद
सोशल मीडिया पर हो रही ट्रोलिंग की वजह से सोनाक्षी और जहीर ने शादी की तस्वीरों पर कमेंट सेक्शन बंद कर रखा है। दोनों ने रविवार 23 जून को मुंबई में शाद की। सोनाक्षी और जहीर 7 साल से एक दूसरे को डेट कर रहे थे।

रिसेप्शन की खूबसूरत तस्वीरें
मंगलवार को सोनाक्षी ने रिसेप्शन नाइट की तस्वीरें शेयर कीं जिसमें वो अलग-अलग पोज दे रही हैं। एक्ट्रेस लाल रंग की बनारसी साड़ी में हैं जबकि जहीर ने ऑफ व्हाइट कलर का शेरवानी पहना। कपल ने तस्वीरों के साथ कैप्शन दिया, ‘कमाल का दिन था। प्यार, हंसी, एकजुटता, एक्साइटमेंट, गर्मजोशी, परिवार, दोस्तों और टीम की ओर से सपोर्ट… ऐसा लग रहा था कि प्यार में डूबे दो लोगों को मिलाने के लिए पूरा ब्रह्मांड आ गया, वो जो भी चाहते थे उसे देने के लिए। यह कोई दैवीय हस्तक्षेप नहीं है तो क्या है हम नहीं जानते। हम बहुत आभारी हैं और ढेर सारा प्यार।‘

‘हीरामंडी’ में आईं नजर
सोनाक्षी के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो हाल ही में वेब सीरीज ‘हीरामंडी‘ में नजर आईं। इसमें उनके साथ मनीषा कोइराला, अदिति राव हैदरी, संजीदा शेख और शर्मिन सहगल थीं।

Exit mobile version