Sonakshi Sinha Zaheer Iqbal Invitation Card: सोनाक्षी सिन्हा अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में हैं। लंबे समय से वो एक्टर जहीर इकबाल को डेट कर रही हैं। दोनों कई इवेंट में साथ देखे जाते हैं। हाल ही में रिपोर्ट आई कि दोनों इसी महीने शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। अब उनका एक ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो अपनी शादी को कन्फर्म कर रहे हैं। ऑडियो में कपल इस खास पल के लिए इनवाइट कर रहा है।
करीबियों को किया इनवाइट
सोनाक्षी और जहीर नए रिश्ते में बंधने के लिए तैयार हैं। रेडिट पर उनका ये ऑडियो क्लिप वायरल हो गया है। इस पोस्ट के टाइटल कार्ड पर सोनाक्षी और जहीर की तस्वीर है। साथ ही इनवाट कार्ड पर एक क्यूआर कोड भी है जिसमें दोनों की ओर से अपने चाहने वालों के लिए एक मैसेज है। सोनाक्षी कहती हैं, ‘हमारे सभी टेक प्रेमी जासूस, दोस्तों और परिवार के सदस्यों को, जो इस पेज पर आने में सफल रहे, हाय।‘ आगे जहीर कहते हैं, ‘पिछले 7 सालों से हम एक साथ हैं, खुशी, प्यार, हंसी, और रोमांच… हमें इस पल में ले आया है।‘
इस दिन होगी शादी
आगे सोनाक्षी ने कहा, ‘एक ऐसा पल जहां हम रूमर्ड गर्लफ्रेंड और ब्वॉयफ्रेंड से आगे बढ़ते हैं।‘ फिर जहीर कहते हैं, ‘निश्चित रूप से आधिकारिक पति और पत्नी बनने की ओर।‘ इनवाइट कार्ड में आगे वो कहते हैं, ‘आखिरकार यह सेलिब्रेशन आपके बिना पूरा नहीं होगा इसलिए 23 जून को आप जो भी कर रहे हैं उसे छोड़ दें और हमारे साथ पार्टी करें।‘
कौन-कौन होगा शामिल
न्यूज 18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सोनाक्षी और जहीर की शादी बॉलीवुड की बड़ी शादियों में से एक होने वाली है। कई सेलिब्रिटीज इस खास मौके पर पहुंचेंगे। इनमें हुमा कुरैशी, वरुण धवन, फरदीन खान, अदिति राव हैदरी, शर्मिन सहगल, संजय लीला भंसाली और ताहा शाह बदुशा हैं।
क्या बोले शत्रुघ्न
अभी तक कपल की ओर से आधिकारिक तौर पर मीडिया को कोई जानकारी नहीं दी गई है। बीते दिनों शत्रुघ्न सिन्हा ने बेटी सोनाक्षी की शादी को लेकर चुप्पी तोड़ी। उन्होंने कहा कि जब भी दोनों शादी के बारे में बताएंगे वो और उनकी पत्नी उन्हें आशीर्वाद देंगे।
‘मीडिया से मिली जानकारी‘
जूम से बात करते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि उन्हें सोनाक्षी और जहीर की शादी के बारे में कुछ पता नहीं था। उन्होंने कहा, ‘मैं अभी दिल्ली में हूं। चुनाव नतीजे आने के बाद मैं यहां आ गया। मैंने अपनी बेटी के प्लान के बारे में किसी से बात नहीं की है। तो आपका जो सवाल है कि क्या वो शादी कर रही है इसका जवाब यह है कि उसने मुझे इस बारे में कुछ बताया नहीं है। मैं भी उतना ही जानता हूं जितना मीडिया में पढ़ता हूं। अगर वो मुझे और मेरी पत्नी को बताएंगे तो हम कपल को आशीर्वाद देंगे। हम हमेशा उनके लिए दुआ करते हैं।‘
‘सोनाक्षी को फैसले लेने का अधिकार‘
शत्रुघ्न ने कहा कि उनकी बेटी को अपने फैसले खुद लेने का अधिकार है। उन्होंने कहा, ‘हमें उसके फैसले पर पूरा भरोसा है। वो कभी भी गलत फैसला नहीं लेगी। एक एडल्ट के रूप में उसे अपने फैसले खुद लेने का अधिकार है।‘
‘आजकल के बच्चे सहमति नहीं लेते‘
आगे उन्होंने कहा, ‘इतना कहने के बाद मैं बस इतना कहना चाहूंगा कि जब भी मेरी बेटी की शादी होगी मैं बारात के ठीक सामने डांस करना चाहूंगा।‘ शत्रुघ्न सिन्हा ने यह भी बताया कि वो शादी की जानकारी मिलने का इंतजार कर रहे हैं। वो कहते हैं, ‘मुझसे मेरे करीबी लोग पूछ रहे हैं कि मुझे इसकी जानकारी क्यों नहीं है जबकि मीडिया को पता है। मैं बस इतना ही कह सकता हूं कि आजकल बच्चे सहमति नहीं लेते मां-बाप के, सिर्फ इन्फॉर्म करते हैं। हम जानकारी मिलने का इंतजार कर रहे हैं।‘