Site icon Bollywood Seven

Sooryavansham fame actress Soundarya tragic death: 7 महीने की प्रेग्नेंट थी ‘सूर्यवंशम’ फेम एक्ट्रेस, प्लेन क्रैश में मौत ने फैन्स को कर दिया था सन्न

BeFunky collage 2025 04 20T180944.950

Sooryavansham fame actress Soundarya tragic death: 32 साल की उम्र में सौंदर्या की मौत ने पूरी फिल्म इंडस्ट्री को सदमे में डाल दिया था। जब उनकी मौत हुई तब वो प्रेग्नेंट थीं। जल्द ही घर में किलकारियां गूंजने वाली थीं लेकिन अचानक सबकुछ खत्म हो गया। सौंदर्या ने ज्यादातर तेलुगू सिनेमा में काम किया। इसके अलावा उन्होंने हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम फिल्में भी की हैं। करियर में वो तेजी से आगे बढ़ रही थीं लेकिन प्लेन हादसे में उनकी असमय मौत हो गई।

पहली ही फिल्म से हुईं हिट
सौंदर्या का जन्म 18 जुलाई 1972 को बंगलुरू के कोलार जिले में हुआ था। 20 साल की उम्र में वो फिल्में करने लगीं। 1992 में उन्होंने कन्नड़ फिल्म Baa Nanna Preethisu से डेब्यू किया था। इसी साल उनकी एक फिल्म गंधर्व रिलीज हुई जो कि बड़ी हिट साबित हुई। शुरुआती दो फिल्मों की सफलता ने इंडस्ट्री में उनके लिए आगे के रास्ते खोल दिए। वो कन्नड़ फिल्मों की पॉपुलर एक्ट्रेस बन चुकी थीं। इसके बाद उनकी तमिल में एक और बड़ी फिल्म Ponnumani आई। इसमें उनके साथ कार्तिक और शिवकुमार थे।

सादगी से जीता दिल
सौंदर्या ने उस दौर में कमल हासन, प्रभुदेवा, रजनीकांत और अमिताभ बच्चन जैसे सुपरस्टार्स के साथ काम किया था। हिंदी भाषी लोग उन्हें फिल्म ‘सूर्यवंशम‘ से जानते हैं। यह टीवी पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्मों में से एक है। उनके किरदार का नाम राधा था और वो अमिताभ बच्चन के अपोजिट थीं। सौंदर्या की सादगी और खूबसूरती ने लोगों का दिल जीत लिया था।

एक कार्यक्रम के लिए जा रही थीं सौंदर्या
सौंदर्या की आखिरी रिलीज Apthamitra थी। 23 अप्रैल 2003 को उन्होंने सॉफ्टवेयर इंजीनियर से शादी की। रिपोर्ट के मुताबिक प्लेन हादसे के वक्त वो 7 महीने की प्रेग्नेंट थीं। शादी की पहली सालगिरह से एक हफ्ते पहले 17 अप्रैल 2004 को उनका निधन हो गया।

रिपोर्ट के मुताबिक, 17 अप्रैल की सुबह उन्होंने अपने भाई अमरनाथ के साथ बंगलुरू से फ्लाइट ली थी। वो उस वक्त भारतीय जनता पार्टी और तेलुगू देशम पार्टी के लिए करीमनगर में एक राजनीतिक कार्यक्रम के लिए जा रही थीं।

Exit mobile version