South Movies This Week on OTT: बॉलीवुड छोड़ देखें साउथ की ये 7 लेटेस्ट फिल्में, एक बार शुरू किया तो खत्म करके ही उठेंगे

South Movies This Week on OTT: बॉलीवुड फिल्मों ने पिछले कुछ समय से काफी निराश किया है। लोग हिंदी फिल्में छोड़ अब साउथ की फिल्में ज्यादा देख रहे हैं। ये बात ओटीटी प्लेटफॉर्म भी अच्छी तरह समझती हैं तभी साउथ की ज्यादातर फिल्मों को हिंदी डब के साथ रिलीज किया जाता है। मई के आखिरी हफ्ते में कई धमाकेदार रिलीज ओटीटी पर देखने को मिलेंगी। इनमें थ्रिलर, ड्रामा, कॉमेडी और रोमांस का तड़का होगा। तो चलिए वीकेंड आने से पहले आपको बताते हैं कि कौन कौन सी नई रिलीज हैं जिन्हें आप देख सकते हैं।

1.थुडारम (Thudarum)
मलयालम सिनेमा के सुपरस्टार मोहनलाल और शोभना स्टारर फिल्म थुडारम ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया। अब यह फिल्म ओटीटी पर धमाल मचाने को तैयार है। थुडाराम 30 मई 2025 से जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी। रन्नी के शांत पहाड़ी इलाके की पृष्ठभूमि पर बनी यह फिल्म मानवीय रिश्तों और निजी संघर्षों की कहानी बयान करती है। यह एक पारिवारिक थ्रिलर है, जिसमें मोहनलाल टैक्सी ड्राइवर शणमुघम (बेंज) की भूमिका में हैं। वो अपनी विंटेज एम्बेसडर कार के जब्त होने के बाद बदले की राह पर निकल पड़ता है। फिल्म मलयालम के साथ-साथ हिंदी, तमिल, तेलुगू और कन्नड़ में भी उपलब्ध होगी।

South Movies This Week on OTT

2. हिट 3 (HIT: The Third Case)
नानी और श्रीनिधि शेट्टी स्टारर हिट: द थर्ड केस एक ब्लॉकबस्टर क्राइम थ्रिलर है। यह हिट फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है। यह फिल्म 29 मई 2025 से नेटफ्लिक्स पर मलयालम, तमिल, तेलुगू, हिंदी और कन्नड़ में स्ट्रीम होगी। कहानी एसपी अर्जुन सरकार के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने में जुटा है। नानी की दमदार एक्टिंग और रोमांचक कहानी ने इसे थिएटर्स में खूब वाहवाही दिलाई। यह फिल्म उन दर्शकों के लिए परफेक्ट है जो सस्पेंस और एक्शन का मजा लेना चाहते हैं।

South Movies This Week on OTT

3. रेट्रो (Retro)
सूर्या और पूजा हेगड़े की ‘रेट्रो’ एक एक्शन-रोमांस ड्रामा है। यह 30 मई 2025 से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। फिल्म की कहानी एक रिफॉर्म्ड गैंगस्टर की है। वो अपनी पत्नी से किए वादे को निभाने के लिए शांत जीवन जीना चाहता है, लेकिन उसका अतीत उसे फिर से परेशान करता है। सूर्या की दमदार स्क्रीन प्रेजेंस और रेट्रो स्टाइल की वाइब्स इस फिल्म को खास बनाती हैं।

South Movies This Week on OTT

4. अलप्पुझा जिमखाना (Alappuzha Gymkhana)
नसलेन स्टारर अलप्पुझा जिमखाना एक स्पोर्ट्स ड्रामा है। फिल्म केरल के बैकवॉटर्स की सांस्कृतिक पृष्ठभूमि पर आधारित है। यह 5 जून 2025 से सोनी लिव पर स्ट्रीम होगी। फिल्म एक स्लाइस-ऑफ-लाइफ कहानी है। यह उन युवाओं के सपनों और संघर्षों को दिखाती है जो स्पोर्ट्स कोटा के जरिए कॉलेज में दाखिला पाने की कोशिश करते हैं।

Alappuzha Gymkhana

5. जेरी (Jerry)
जेरी एक मलयालम कॉमेडी फिल्म है। यह मशहूर कार्टून टॉम एंड जेरी से प्रेरित है। फिल्म 30 मई 2025 से सिम्पलीसाउथ पर स्ट्रीम होगी (भारत को छोड़कर विश्व भर में)। कहानी एक शरारती चूहे ‘जेरी’ के इर्द-गिर्द घूमती है। यह चूहा एक परिवार और पूरे गांव में हंगामा मचाता है। कोट्टायम नजीर और प्रमोद वेल्लियनाड जैसे कलाकारों से सजी यह फिल्म हल्की-फुल्की कॉमेडी से फुल एंटरटेनमेंट करता है।

Jerry

6. बिग बेन (Big Ben)
बिग बेन एक मलयालम थ्रिलर फिल्म है, जो 30 मई 2025 से सनएनएक्सटी पर स्ट्रीम होगी। अनु मोहन, विनय फोर्ट, विजय बाबू और अदिति रवि जैसे सितारों से सजी यह फिल्म अपने ट्वीस्ट से सभी को चौंकाती है। सस्पेंस और ड्रामा के शौकीनों के लिए यह फिल्म एक शानदार विकल्प है।

Big Ben

South Movies This Week on OTT: Conclusion
मई 2025 के अंत में साउथ इंडियन सिनेमा के प्रशंसकों के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर मनोरंजन की भरमार है। थुडारम और हिट 3 जैसे थ्रिलर से लेकर रेट्रो का रोमांस देखने को मिलेगा। तो पॉपकॉर्न लेकर तैयार हो जाइए और इन फिल्मों का घर बैठे लुत्फ उठाइए।

Leave a Reply