Spirit Casting: संदीप रेड्डी वांगा की फिल्में हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं। उनकी आने वाली फिल्म ‘स्पिरिट‘ है जिसकी कास्टिंग को लेकर फैन्स के बीच एक्साइटमेंट बनी हुई है। फिल्म में पैन-इंडिया स्टार प्रभास मुख्य भूमिका में हैं। उनके अपोजिट एक्ट्रेस को लेकर काफी समय से अटकलें लगाई जा रही थीं लेकिन इसमें बड़ा बदलाव हुआ है। पहले रिपोर्ट थी कि दीपिका पादुकोण इस किरदार को निभाने वाली हैं लेकिन बाद में ऐसी खबर आई कि उन्होंने प्रोजेक्ट से किनारा कर लिया है। शनिवार को प्रभास के साथ एक्ट्रेस के नाम का खुलासा किया गया।
फिल्म में न्यू एंट्री
संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म से दीपिका के बाहर होने के बाद तृप्ति डिमरी को लीड एक्ट्रेस के रूप में चुना गया है। ‘एनिमल‘ की सफलता ने तृप्ति के करियर को नई ऊंचाइयां दीं। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘अभी भी यकीन नहीं हो रहा… इस सफर के लिए चुने जाने के लिए बहुत आभारी हूं। धन्यवाद संदीप रेड्डी वांगा… आपके विजन का हिस्सा बनना सम्मान की बात है।‘
तृप्ति ने एक फोटो शेयर किया जिस पर अंग्रेजी में Spirit लिखा है। साथ ही तृप्ति का नाम अलग-अलग भाषाओं में लिखा है।
फैन्स हुए एक्साइटेड
तृप्ति की कास्टिंग से फैन्स बहुत एक्साइटेड हो गए हैं। एनिमल में उन्होंने छोटी लेकिन प्रभावशाली भूमिका निभाई। जिसके बाद वो नेशनल क्रश बन गईं।
दीपिका पादुकोण ने छोड़ी फिल्म
रिपोर्ट्स के अनुसार, संदीप रेड्डी वांगा और दीपिका के बीच कुछ असहमतियां थीं जिसके चलते एक्ट्रेस ने ‘स्पिरिट‘ से हटने का फैसला किया। उनके बाहर होने की सही वजहों का खुलासा नहीं हुआ है। सूत्रों के मुताबिक, दीपिका ने कई तरह की डिमांड रखी जिस पर फिल्म की टीम नहीं मानी। उन्होंने काम के घंटों को कम करने और ज्यादा फीस जैसी डिमांड रखी थी। दीपिका हाल ही में मां बनी हैं जिसके बाद वो काम और निजी जिंदगी में संतुलन बनाने की कोशिश में हैं।
दीपिका और प्रभास ने ‘कल्कि 2898 AD‘ में साथ काम किया था। फिलहाल फैन्स इस जोड़ी को दोबारा पर्दे पर नहीं देख सकेंगे।
स्पिरिट की कहानी
‘स्पिरिट‘ एक कॉप ड्रामा है। प्रभास पहली बार एक तेज-तर्रार पुलिस अधिकारी की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म में संदीप रेड्डी की विशिष्ट शैली देखने को मिलेगी। इसे भद्रकाली पिक्चर्स और टी-सीरीज के बैनर तले भूषण कुमार और प्रणय रेड्डी वांगा प्रोड्यूसर कर रहे हैं। ‘स्पिरिट‘ का बजट लगभग 400 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। यह अभी प्री-प्रोडक्शन में है और इसकी शूटिंग सितंबर 2025 से शुरू होने की उम्मीद है। जल्द ही मेकर्स बाकी कास्ट की घोषणा कर सकते हैं।
तृप्ति की आने वाली अन्य फिल्में
तृप्ति ने ‘बुलबुल‘, ‘कला‘ और ‘एनिमल‘ जैसी फिल्मों में अपनी शानदार एक्टिंग से दर्शकों और समीक्षकों का ध्यान खींचा है। उनकी आने वाली अन्य फिल्म ‘धड़क 2‘ है। इसके अलावा वो विशाल भारद्वाज के साथ एक अनटाइटल्ड प्रोजेक्ट भी कर रही हैं।
दीपिका की अन्य फिल्में
दीपिका भले ही ‘स्पिरिट‘ से बाहर हो गई हों, लेकिन उनके पास फिल्मों की कमी नहीं है। वह ‘कल्कि 2898 AD‘ के सीक्वल, संजय लीला भंसाली की ‘लव एंड वॉर‘ और शाहरुख खान के साथ ‘किंग‘ में नजर आएंगी। इसके अलावा वो डायरेक्टर अतली के साथ अल्लू अर्जुन की अगली फिल्म में भी काम कर रही हैं।