Stree 2 Box Office Collection Day 1: आते ही छा गई स्त्री, ओपनिंग डे पर ताबड़तोड़ कलेक्शन

Stree 2 Box Office Collection Day 1: बॉलीवुड में काफी समय बाद रौनक लौटी है। हाल के दिनों में जो फिल्में रिलीज हुईं वो औसत या फ्लॉप रही हैं। स्त्री वापस आ गई है और लगता है कि एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस पर बल्ले बल्ले होने वाली है। पहले दिन के एडवांस बुकिंग के आंकड़ों ने ही दिखा दिया कि ओपनिंग जबरदस्त होने वाली है। फिल्म के शुरुआती कलेक्शन के आंकड़े आ गए हैं तो चलिए आपको बताते हैं कि फिल्म कितना कमा पाएगी।

पेड प्रीव्यूज का कलेक्शन
बुधवार की रात 9.30 बजे ‘स्त्री 2‘ का पेड प्रीव्यूज रखा गया जिसमें बंपर कलेक्शन हुआ। फिल्म ने शाहरुख खान की ‘चेन्नई एक्सप्रेस‘ के पेड प्रीव्यूज का रिकॉर्ड तोड़ दिया। ‘चेन्नई एक्सप्रेस‘ ने 6.75 करोड़ की कमाई की थी। वहीं ‘स्त्री 2‘ ने 8 करोड़ के करीब कलेक्शन किया है।

Stree 2 Box Office Collection Day 1

कितना रहा कलेक्शन
वेबसाइट Sacnilk के मुताबिक, गुरुवार 15 अगस्त के दिन फिल्म 15.06 करोड़ कमाई कर लेगी। यह शुरुआती आंकड़े हैं और इसमें मामूली फेरबदल हो सकता है। पेड प्रीव्यूज और पहले दिन का कलेक्शन मिला दें तो यह कुल 23.06 करोड़ हो जाता है।

इन दो फिल्मों से टक्कर
बॉक्स ऑफिस पर ‘स्त्री 2‘ का मुकाबला दो अन्य फिल्मों से है। इसी दिन अक्षय कुमार की कॉमेडी फिल्म ‘खेल खेल में‘ रिलीज हुई। इसके अलावा जॉन अब्राह्म की ‘वेदा‘ ने भी सिनेमाघरों में दस्तक दी। दोनों फिल्मों का रिस्पॉन्स बहुत अच्छा नहीं है।

तगड़ा रहेगा कलेक्शन
अभी ‘स्त्री 2‘ को वर्ड ऑफ माउथ का भी फायदा मिलेगा। इसे समीक्षकों की ओर से अच्छे रिव्यूज मिले हैं। फिल्म नए रिकॉर्ड सेट कर सकती है। ‘स्त्री 2‘ मडोक सुपरनैचुरल यूनिवर्स की पांचवीं फिल्म है। इससे पहले ‘स्त्री‘, ‘रूही‘, ‘भेड़िया‘ और ‘मुंज्या‘ रिलीज हुई। फिल्म के ट्रेलर को लोगों को काफी पसंद किया था जिसके बाद ही माना जा रहा था कि इसकी ओपनिंग जोरदार रहेगी। फिर गाने भी सुपरहिट हुए जो कि हर जगह बजते सुनाई दिए।

Leave a Reply