Sunaina Roshan Admitted Getting Botox: ट्रोलिंग से इस कदर परेशान हुईं ऋतिक रोशन की बहन सुनैना रोशन, करवाया बोटॉक्स

Hrithik Roshan’s Sister Sunaina Roshan Admitted Getting Botox:ऋतिक रोशन की बहन सुनैना रोशन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उन्होंने हाल ही में खुलासा किया कि अपने चेहरे पर बोटॉक्स ट्रीटमेंट लिया है क्योंकि उनकी बड़ी आंखों को लेकर अक्सर ट्रोल किया जाता था। शुरुआत में उन्हें ट्रोलिंग से काफी असर पड़ा लेकिन फिर उन्होंने धीरे-धीरे निगेटिविटी से उबरने की कोशिश की। सुनैना ने बताया कि करीब 50 किलो वजन कम करने की वजह से उनका चेहरा ढीला पड़ गया था। तब उन्होंने बोटॉक्स करवाया।

Sunaina Roshan Revealed
सुनैना ने अंग्रेजी वेबसाइट पिंकविला से बात करते हुए यह माना कि उन्होंने बोटॉक्स और फिलर्स करवाए हैं। उन्होंने कहा, ‘मैंने बोटॉक्स करवाया है, मैंने फिलर्स करवाया है और अगर कोई करवाना चाहता है तो उसे करवाना चाहिए इसमें किसी और को कमेंट करने का कोई हक नहीं है। हर कोई करता है, इसे स्वीकार कर लेने में क्या नुकसान है। यह साफ दिख रहा है कि हर कोई ऐसा करवा रहा है। अगर आपको इससे अच्छा महसूस हो रहा है तो इसमें क्या हर्ज है। इसकी शुरुआत तब हुई जब मैंने लगभग 50 किलो वजन कम कर लिया था। उससे पहले मैंने कुछ भी नहीं किया था। मेरा चेहरा लटक रहा था इसलिए मैंने अपने चेहरे के लिए धीरे-धीरे ट्रीटमेंट शुरु किया।‘

Sunaina Roshan Admitted Getting Botox

लोगों ने की ट्रोलिंग
सुनैना ने यह भी बताया कि सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। वो कहती हैं, ‘बहुत से लोग ट्रोल होते हैं लेकिन अब मेरे इंस्टाग्राम पेज पर ज्यादा ट्रोलिंग नहीं होती है। पहले मुझे ट्रोल किया जाता रहा है। मेरी आंखों और मेरे लुक्स को लेकर ट्रोल किया जाता था और किसी चीज को लेकर नहीं। आपको पता ही है कि लोग कैसे होते हैं। वो कुछ भी लिखते हैं क्योंकि वो कुछ अच्छा नहीं कह सकते। वो अक्सर कहते, तुम्हारी आंखें बहुत बड़ी हैं या तुम बोटॉक्स से भरी हुई है। इससे मुझ पर असर पड़ता था लेकिन सच कहूं तो अब फर्क नहीं पड़ता। मैं कैसी दिखती हूं इससे ज्यादा मेरा काम मायने रखता है।‘

Sunaina Roshan Admitted Getting Botox

निजी जिंदगी में रहीं परेशानियां
सुनैना को छोटी उम्र से वजन संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ा। वो कैंसर को मात दे चुकी हैं। इसके अलावा वो हाई ब्लड प्रेशर और फैटी लिवर से भी जूझी हैं।

Leave a Reply