Site icon Bollywood Seven

Swara Bhasker: ‘मुझे बॉलीवुड पार्टीज में नहीं बुलाएंगे’, शादी से पहले स्वरा भास्कर को इस वजह से लगा था डर

BeFunky collage 56

Swara Bhasker: स्वरा भास्कर ने 2023 में समाजवादी पार्टी के नेता फहाद अहमद संग शादी की। उसी साल उन्होंने बेटी को जन्म दिया। स्वरा शादी के बंधन में बंधने से पहले डरी हुई भी थीं। उन्हें लगा था कि एक मुस्लिम से शादी करने की वजह से शायद अब बॉलीवुड के लोग उनसे दूरियां बनाने लगेंगे और उन्हें पार्टियों में नहीं बुलाएंगे। एक्ट्रेस का कहना है कि उन्हें कभी इस बात की फिक्र नहीं रही कि लोग क्या कहेंगे लेकिन शादी से पहले उन्हें चिंता सता रही थी।

शादी से पहले थी टेंशन
कपल ऑफ थिंग्स के साथ नए इंटरव्यू में स्वरा ने कहा, ‘मुझे खुद पर बिल्कुल भी भरोसा नहीं था। मैंने हमेशा गलत लोगों पर भरोसा किया जिन्होंने ज्यादातर बार मुझे निराश किया। उम्र का भी अंतर था। मैंने बस यही सोचा कि यह संभव नहीं है। यह बहुत ज्यादा था। यह वाकई चौंकाने वाला था क्योंकि मैं उन लोगों में से नहीं हू जो इसकी फिक्र करते हैं कि लोग क्या कहेंगे। मैं इतनी डरी हुई थी कि अगर मैंने शादी की तो मेरे माता-पिता और दोस्त क्या कहेंगे।’

खुद को इस तरह समझाया
आगे स्वरा कहती हैं, ‘सबसे चौंकाने वाली बात है कि मैं सोचती थी कि अगर हम साथ हो जाएं तो मुझे बॉलीवुड पार्टीज में नहीं बुलाएंगे, या बॉलीवुड दिवाली पार्टीज में नहीं बुलाएंगे। मेरे मन में यही आ रहा था और मैं समझ नहीं पा रही थी कि क्यों। यह मेरे लिए चौंकाने वाला था क्योंकि मैं अपने शब्दों को फिल्टर नहीं करती। मैं अन्य लोगों के रिएक्शन की परवाह नहीं करती। मैं बहुत स्पष्ट हूं। मैंने खुद से कहा इट्स ओके, अगर तुम्हें ऐसा महसूस हो रहा है तो होने दो।‘

स्वरा ने फरवरी 2023 में शादी की। उसी साल जून महीने में उन्होंने प्रेग्नेंसी का ऐलान किया। सितंबर 2023 में एक्ट्रेस ने बेटी राबिया को जन्म दिया।

Exit mobile version