‘सब कुछ नहीं मिल सकता’, बॉलीवुड के सबसे बड़े डायरेक्टर को भी नहीं मिल पाया Coldplay का टिकट
कोल्डप्ले का शो मुंबई में होने वाला है जिसे लेकर जबरदस्त क्रेज है। रविवार को बुक माय शो की साइट और ऐप क्रैश हो गई। जनवरी 2025 में बैंड के 3 शो होंगे। इसके टिकटों की कीमत 3500 से 35000 रुपये के बीच रखी गई थी। करीब 1.3 करोड़ लोगों ने एक साथ लॉगिन किया