तनुश्री दत्ता ने बॉलीवुड में मीटू मूवमेंट की शुरुआत की थी। उन्होंने नाना पाटेकर पर यौन शोषण का आरोप लगाया था। उनके बाद तो जैसे सिलसिला शुरू हो गया था और कई अन्य महिलाएं भी आगे आईं। उन्होंने बॉलीवुड में काम करने वाले कई बड़े नामों पर यौन शोषण के आरोप लगाए थे। हाल ही में नाना पाटेकर ने एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस के आरोपों से इनकार किया। अब इस पर तनुश्री दत्ता ने जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि वो झूठ बोल रहे हैं और डरे हुए हैं क्योंकि बॉलीवुड में उनका सपोर्ट कम हो गया है।
एक्टर पर भड़कीं तनुश्री
तनुश्री ने आरोप लगाया था कि नाना पाटेकर ने 2008 में फिल्म ‘हॉर्न ओके प्लीज‘ के गाने की शूटिंग के दौरान उनसे बदतमीजी की थी। टाइम्स नाऊ से बात करते हुए एक्ट्रेस ने नाना पाटेकर के बयान पर कहा, ‘अब वो डरे हुए हैं। बॉलीवुड में उनका सपोर्ट कम हो गया है। जिन लोगों ने उनका समर्थन किया वो या तो दिवालिया हो गए या उन्हें किनारे कर दिया गया। लोग अब उनकी चालाकी को समझ सकते हैं। 6 साल पुराने आरोप का जवाब। नाना पाटेकर झूठ बोलने वाले व्यक्ति हैं।‘
तनुश्री के आरोपों को नाना पाटेकर ने बताया गलत
इससे पहले ‘द लल्लनटॉप‘ के साथ इंटरव्यू में नाना पाटेकर ने तनुश्री के आरोपों को झूठा बताया और कहा कि उन्हें कभी इन आरोपों पर गुस्सा नहीं आया। उन्होंने कहा, ‘मुझे पहले से पता था कि ये सब झूठ है इसलिए मुझे गुस्सा नहीं आया। जब सब आरोप झूठे थे तो गुस्सा क्यों आना चाहिए? वो सब पुरानी बातें हो चुकी हैं। उनके बारे में हम क्या कह सकते हैं? सबको सच पता था। उस समय मैं क्या कह सकता था? अचानक कोई कहे कि तुमने ये किया तुमने वो किया तो उस पर मैं क्या कहता?‘
राजनीतिक संगठनों ने तनुश्री का किया विरोध
बता दें कि जब तनुश्री ने पहली बार नाना पाटेकर पर आरोप लगाए थे तो उन्हें आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा था। केवल इंडस्ट्री से ही नहीं बल्कि महाराष्ट्र से जुड़ी कुछ राजनीतिक संगठनों ने भी उनका विरोध किया। उन संगठनों ने नाना पाटेकर का सपोर्ट किया था। 2018 में मीटू इंडिया मूवमेंट के दौरान तनुश्री ने फिर से इस मुद्दे को उठाया और इस बारे में बताया। उन्होंने खुलासा किया था कि सेट पर बदसलूकी की वजह से उनका करियर खतरे में पड़ गया था। एक्ट्रेस ने बताया कि सेट पर नाना पाटेकर, कोरियोग्राफर गणेश आचार्या और डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने गलत व्यवहार किया।
‘कई प्रोजेक्ट्स से हट गए मेकर्स’
तनुश्री ने 2022 में हिन्दुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में कहा, ‘जब से मैं भारत वापस आई हूं बहुत सारी चीजें हुई हैं। मैं फिर से करियर को बनाने की कोशिश कर रही हूं। इन बॉलीवुड माफियाओं ने बनाई मेरी जो इमेज बनाई उसके बावजूद लोगों को मेरे साथ काम करने में इंटरेस्ट है। मुझे फिल्मों के साथ वेब प्रोजेक्ट्स के ऑफर मिल रहे हैं। कुछ पर साइन भी किए हैं लेकिन मैं देख रही हूं कि उनमें से कोई भी अभी तक पूरा नहीं हुआ है। अचानक डायरेक्टर या प्रोड्यूसर साइलेंट मोड में चले जाते हैं या फिर स्पॉन्सर्स हट जाते हैं।‘
करियर की खास बातें
तनुश्री ने 2004 में मिस इंडिया यूनिवर्स का खिताब जीता था। उन्होंने इमरान हाशमी के अपोजिट फिल्म ‘आशिक बनाया आपने’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। तनुश्री की आखिरी फिल्म 2010 में आई ‘अपार्टमेंट’ थी। वो अमेरिका में शिफ्ट हो गई थीं और भारत आती-जाती रहती थीं। बॉलीवुड से दूर होने के बाद तनुश्री का अध्यात्म की ओर जुड़ाव हो गया था।
गौरतलब है कि 2019 में मुंबई पुलिस ने सबूतों के अभाव में नाना पाटेकर को इस मामले में क्लीन चिट दे दी थी।