Site icon Bollywood Seven

Test Movie on OTT: आ गई माधवन और सिद्धार्थ की फिल्म ‘टेस्ट’, इस ओटीटी पर देखें

test movie on ott

Test Movie on OTT: साउथ की फिल्मों का ट्रेंड अब केवल साउथ में नहीं है बल्कि पूरे देश में क्रेज बढ़ चुका है। पिछले कुछ समय से तमिल, तेलुगू और मलयालम फिल्मों की हर तरफ चर्चा है। हिंदी फिल्मों के लगातार खराब प्रदर्शन के बाद दर्शकों की रुचि बढ़ती जा रही है। इसी कड़ी में माधवन, नयनतारा और सिद्धार्थ स्टारर तमिल फिल्म ‘टेस्ट‘ रिलीज हो गई है। फिल्म के ट्रेलर को अच्छा रिस्पॉन्स मिला था जिसके बाद इससे काफी उम्मीदे हैं।

कहां देखें फिल्म
फिल्म ‘टेस्ट‘ नेटफ्लिक्स पर रिलीज की गई है। इसे तमिल, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी भाषा में देख सकते हैं। फिल्म एक इमोशनल स्पोर्ट्स ड्रामा है। सिद्धार्थ ने अर्जुन का किरदार निभाया है जो एक अनुभवी बल्लेबाज है। वो कमबैक के लिए संघर्ष कर रहा है। नयनतारा के किरदार का नाम कुमुधा है जो एक टीचर है। माधवन ने कुमुधा के पति और साइंटिस्ट सरवनन की भूमिका निभाई है। फिल्म में सिद्धार्थ की पत्नी के रोल में मीरा जैस्मीन हैं। ‘टेस्ट‘ 2025 में नेटफ्लिक्स पर आने वाली पहली तमिल ओरिजनल फिल्म है।

क्या है कहानी
‘टेस्ट‘ की कहानी तीनों किरदारों के इर्द गिर्द घूमती है। एक क्रिकेटर वापसी के लिए पूरा जोर लगा रहा है। एक साइंटिस्ट है जिसे अपने प्रोजेक्ट के लिए पैसा चाहिए। उसकी पत्नी टीचर है और वो मां बनना चाहती है। इस बीच भारत पाकिस्तान के बीच टेस्ट मैच होना है उनकी जिंदगी किस तरह जुड़ती है यही फिल्म की कहानी दिखाती है।

फिल्म के राइटर और डायरेक्टर शशिकांत हैं। अन्य कलाकारों में काली वेंकट, नसर और विनय वर्मा हैं।

नेटफ्लिक्स पर आने वाली फिल्में
नेटफ्लिक्स ने तमिल फिल्म ‘ड्रैगन‘ और ‘विदामुयार्ची‘ के स्ट्रीमिंग राइट्स भी हासिल कर लिए हैं। 11 अप्रैल को एडल्ट कॉमेडी ड्रामा ‘पेरुसु‘ भी रिलीज होगी। इसके अलावा नेटफ्लिक्स के पास अजीत कुमार की फिल्म ‘गुड बैड अग्ली‘ के राइट्स भी हैं। सिनेमाघरों में चलने के के बाद इसे स्ट्रीम किया जाएगा। साथ ही सूर्या की रोमांटिक कॉमेडी ‘रेट्रो‘ और मणिरत्नम की ‘ठग लाइफ‘ है।

Exit mobile version