The Great Indian Kapil Show New Promo: ‘रणबीर की जिंदगी में एक और लड़की थी’, कपिल शर्मा ने किया कमेंट तो आलिया भट्ट का यूं था रिएक्शन

The Great Indian Kapil Show New Promo: कपिल शर्मा अपने शो का नया सीजन नेटफ्लिक्स पर लेकर आने वाले हैं। इस बार भी कई सितारे शो की रौनक बढ़ाएंगे। पिछले सीजन में रणबीर कपूर और नीतू कपूर साथ पहुंचे थे। वहीं इस बार आलिया भट्ट नजर आएंगी। उनकी आने वाली फिल्म ’जिगरा’ है जिसके प्रमोशन के लिए आलिया, करण जौहर, फिल्म के डायरेक्टर वासन बाला और वेदांग रैना सेट पर पहुंचे। शो का एक प्रोमो रिलीज किया गया है जिसमें कपिल स्टारकास्ट से जमकर मस्ती करते हैं।

’आलिया बेटी जैसी’
प्रोमो की शुरुआत होती है जिसमें करण से कपिल पूछते हैं कि ’वो आलिया में क्या देखते हैं? एक दोस्त, एक बेटी या एक फूफी?’ करण ने आलिया के माथे पर किस करते हुए जवाब में कहा, ’मेरे लिए वो मेरी पहली बेटी है।’

The Great Indian Kapil Show new promo

सिंगल होने पर बोले करण
आगे वो कहते हैं, ’मैंने बहुत से लोगों को उनके रिलेशनशिप को आगे बढ़ाने में मदद की जबकि मैं सिंगल लूं।’ कपिल ने इस पर कहा, ’हलवाई मिठाई थोड़ी ना खाता है।’ तब आलिया कहती हैं, ’मैं करण के बारे में एक बात शेयर करना चाहती हूं कि उनके पास एक मजबूत सिक्स सेंस हैं जब रणबीर और मैं फ्रेंड्स थे…।’ करण उनकी बात को बीच में काटते हुए कहते हैं, ’जब तुम फ्रेंड्स थे…।’

करण ने आगे बताया कि वो मम्मियों के दो ग्रुप का हिस्सा हैं जहां पर हर सुबह कोई ना कोई मैसेज करता है ’गुड मॉर्निंग लेडीज।’ तब वो उन्हें याद दिलाते हैं कि वो भी इस ग्रुप का हिस्सा हैं।

रणबीर की जिदंगी में एक और लड़की
प्रोमो के आखिर में कपिल एकदम सीरियस होकर आलिया से कहते हैं, ’आज मैं तुमसे कुछ कहना चाहता हूं। रणबीर की जिंदगी में एक लड़की थी। क्या मैं अभी उसे बुलाऊं? ’ आलिया कहती हैं, ’आप उसे अभी शो में बुलाने जा रहे हैं।’ थोड़ी देर में सुनील ग्रोवर साड़ी पहकर सेट पर आते हैं। उन्हें देखकर आलिया की हंसी छूट जाती है।

Leave a Reply