The Great Indian Kapil Show Promo: कपिल शर्मा पर भारी पड़ीं सानिया मिर्जा, नए पार्टनर को लेकर दिया हिंट

The Great Indian Kapil Show Promo: ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो‘ नेटफ्लिक्स पर दर्शकों को हंसाने का काम कर रहा है। कपिल अपनी पूरी टीम के साथ फिर से लोगों का मनोरंजन करने में कामयाब हुए। शो का लेटेस्ट प्रोमो वीडियो आ गया है। आने वाले एपिसोड में खेल जगत की 4 महिलाएं सानिया मिर्जा, साइना नेहवाल, मैरी कॉम और सिफ्त कौर शर्मा मेहमान बनकर पहुंचेंगी। रिलीज किए गए प्रोमो में एक मौका ऐसा आता है जब सानिया और साइना के नाम को लेकर मैरी कॉम कन्फ्यूज हो जाती हैं। वो जिस तरह से दोनों का नाम लेती हैं उसके बाद सभी की हंसी छूट जाती है।

कपिल के शो में नए मेहमान
प्रोमो में सबसे पहले सुनील ग्रोवर चारों को देखकर कहते हैं कि ‘ओह गॉड, चार-चार हीरोइनें आई हैं आज।‘ कपिल उन्हें टोकते हुए कहते हैं, ‘हीरोइनें थोड़ी हैं स्पोर्ट्स से ताल्लुक रखती हैं।‘ तब आगे सुनील ग्रोवर ने जवाब दिया, ‘ये देश की हीरोइनें हैं।‘

sania mirza

मैरी कॉम ने जड़ दिया मुक्का
मैरी कॉम पहली बार कपिल के शो में आई हैं। कपिल उनसे मुक्केबाजी दिखाने के लिए कहते हैं तो वो राजीव ठाकुर और कीकू शारदा को मुक्का मारकर गिरा देती हैं। कपिल उनसे कहते हैं, ‘जो लड़कियां मुक्केबाज होती हैं उनके पति बहुत विनम्र होते हैं… होते हैं कि हो जाते हैं बाद में? ‘ तब सानिया कहती हैं, ‘होना पड़ता है।‘ यह सुनकर सभी लोग हंस पड़ते हैं।

सानिया के कमेंट्स पड़े भारी
सानिया लगातार कमेंट करती रहती हैं तो कपिल उनसे कहते हैं, ‘पिछले जन्म में मेरी जेठानी तो नहीं थी सानिया? ‘ इसके बाद सानिया बहू के गेटअप में चाय लेकर आती हैं। कपिल उनकी सास बनते हैं। चाय पीकर कपिल थूक देते हैं और कहते हैं, ‘चाय है कि जहर।‘ सानिया भी तगड़ा रिप्लाई करती हैं, ‘मैंने तो चाय ही बनाई थी आपके मुंह को लगकर जहर हो गई होगी।‘

The Great Indian Kapil Show Promo

नए पार्टनर को लेकर हिंट
कपिल एक पुराना किस्सा याद दिलाते हैं जब शाहरुख ने कहा था कि अगर सानिया की बायोपिक बनी तो वो उनका लव इंटरेस्ट बनना चाहेंगे। सानिया ने आगे कहा, ‘अभी मुझे पहले लव इंटरेस्ट ढूंढना पड़ेगा।‘

sania mirza

शोएब मलिक से हुआ सानिया का तलाक
सानिया इसी साल शोएब मलिक से अलग हुई हैं। उनके एक बेटा है जिसकी कस्टडी सानिया के पास है। कई महीनों तक उन्होंने शादी में दिक्कतों की बात को छुपाकर रखा। जब शोएब मलिक ने सना जावेद के साथ शादी की तस्वीरें शेयर कीं तब सानिया के पिता ने कन्फर्म किया कि उनकी बेटी का शोएब के साथ तलाक हो चुका है। अब कपिल के शो में टेनिस प्लेयर ने जिंदगी की नई पारी को लेकर हिंट दिया है।

मजेदार होगा एपिसोड
नेटफ्लिक्स ने प्रोमो शेयर करते हुए लिखा, ‘इस हफ्ते लाफ्टर के साथ कर लो गेम मोड ऑन क्योंकि इंडिया की शानदार स्पोर्ट्सवूमेन आ रही हैं, मिलो मैरी कॉम, सानिया मिर्जा, साइना नेहवाल और सिफ्त कौर शर्मा से, द ग्रेट इंडियन कपिल शो में इस शनिवार, 8 बजे केवल नेटफ्लिक्स पर।‘

लोगों ने क्या कहा
कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने लिखा, ‘असली हीरोइन और सभी महिलाओं के लिए प्रेरणा।‘ एक यूजर ने कहा, ‘मैं सच में सानिया मिर्जा को फिल्म में देखना चाहती हूं। वो बहुत अच्छी रहेंगी।‘ एक अन्य ने कमेंट किया, ‘यह एपिसोड कमाल का होगा।‘

जाह्नवी ने शेयर की यादें
शो में बीते हफ्ते राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर अपनी फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही‘ के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे। जाह्नवी ने खुलासा किया था कि उनकी मां श्रीदेवी चाहती थीं कि वो एक्टिंग नहीं बल्कि किसी अन्य क्षेत्र में करियर बनाएं। एक्ट्रेस ने कहा, ‘वो बहुत सालों से कोशिश करती रहीं कि मुझे इस दिशा से दूर रखें। मैं ड्रेसअप करती थी और मेकअप करती थी तो वो मुझे बोलती थी, पता है मेरा सपना क्या है कि आप एक दिन डॉक्टर बनो।‘

Leave a Reply