बॉलीवुड में एक्टर्स को लेकर गॉसिप जोरों पर रहती हैं। कई बार तो उनके काम से ज्यादा निजी जिंदगी को लेकर बातें होती हैं। उनके फैन्स भी अपने पसंदीदा सितारे के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना चाहते हैं। आज एक ऐसे एक्टर के बारे में बताते हैं जो बहुत कम उम्र से ही विवादो में रहने लगा। सिनेमा की चकाचौंध में जैसे वो खो जाने लगा लेकिन फिर उसने खुद को संभाला और बॉलीवुड का बड़ा स्टार बन गया। इस स्टार का नाम संजय दत्त है। उनकी शादीशुदा जिंदगी की कुछ अनसुनी कहानी सुनाते हैं।
कैंसर से हुई ऋचा की मौत
संजय दत्त ने पहली शादी एक्ट्रेस ऋचा शर्मा से की। जल्द ही उनके बीच अनबन होने लगी। ऋचा की मौत कैंसर से हुई थी। 10 दिसंबर 1996 को उन्होंने न्यूयॉर्क स्थित अपने पिता के घर पर अंतिम सांस ली। उनकी एक बेटी त्रिशला दत्त हैं।
जल्द ही होने लगी अनबन
संजय दत्त और ऋचा ने साल 1993 में तलाक की अर्जी दायर की जिसके बाद तमाम तरह की अटकलें लगने लगीं। कुछ ने इसे ऋचा का कैंसर बताया तो कुछ ने दावा किया कि उनके अलग होने के बीच संजय की माधुरी दीक्षित से नजदीकी थी। ऋचा ने मौत से पहले संजय दत्त को एक चिट्ठी लिखी थी। इसमें उन्होंने लिखा था कि संजय दत्त के साथ माधुरी के रोमांस की अफवाहों से उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ना का सामना करना पड़ा।
ऋचा ने बयां किया दर्द
इस चिट्ठी को रेडिट पर शेयर किया गया। ऋचा ने अपनी भवनाएं व्यक्त की और लिखा, ‘हम एक साथ चले। हर कोई अपना रास्ता चुनता है। मैंने अपना चुना लेकिन मुझे एक बंद गली में छोड़ दिया गया। मैं वापस कैसे जाऊं? क्या मुझे एक और मौका मिलेगा? समय सब जवाब दे देता है। भले ही इसमें लंबा समय लगे लेकिन मैं इंतजार करूंगी। मैं अंदर से जानती हूं कि मेरे पीछे रह जाने का कोई रास्ता नहीं है। मुझे अभी भी उम्मीद है। मेरे माता-पिता मुझे ऐसी जगह ले जाएंगे जहा मेरे सपने इंतजार कर रहे होंगे। वे देखभाल के लिए बाहें फैलाकर मेरा स्वागत करेंगे।‘
बायोपिक फिल्म में नहीं जिक्र
ऋचा के बाद संजय दत्त ने 1998 में रिया पिल्लई से दूसरी शादी की। 2005 में वो अलग हो गए और इसके बाद एक्टर ने मान्यता दत्त से शादी की। उनके एक बेटा शाहरान और एक बेटी इकरा है। संजय दत्त की बायोपिक फिल्म ‘संजू‘ रिलीज हुई तो बहुत से दर्शक ये देखकर हैरान थे कि इसमें ऋचा शर्मा और रिया पिल्लई का जिक्र नहीं है। फिल्ममेकर ने संजय दत्त की जिंदगी को सुधारने में मान्यता दत्त को क्रेडिट दिया।
आखिरी दिनों में माता-पिता के पास रहीं ऋचा
ऋचा को ब्रेन ट्यूमर हो गया था और उसके बाद वो इलाज के लिए न्यूयॉर्क चली गई थीं जहां उनके पैरेंट्स रहते थे। कैंसर से ऋचा का निधन हो गया। मां की मौत के बाद त्रिशला अमेरिका में अपने नाना-नानी के पास ही पली-बढ़ीं। संजय दत्त बेटी से मिलते रहते हैं। त्रिशला ने सोशल मीडिया पर संजय दत्त के साथ कई तस्वीरें शेयर की हैं।
पिता पर बोलीं त्रिशला
सोशल मीडिया पर त्रिशला से फैन ने पूछा संजय दत्त की बेटी होने पर कैसा महसूस होता है, इस पर उन्होंने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो सामान्य ही लगता है। वो दूसरे अन्य पिता की तरह ही हैं। जब मैं उनके साथ होती हूं तो महसूस होता है कि मैं अपने पिता के साथ हूं। ऐसा कुछ अलग नहीं होता। मैं बता नहीं पा रही हूं लेकिन सब सामान्य ही है।‘
मान्यता के साथ बॉन्डिंग
त्रिशला का मान्यता के साथ अच्छी बॉन्डिंग है। वो कई बार संजय दत्त और मान्यता के साथ डिनर पर जाती रहती हैं। उनके पोस्ट पर भी त्रिशला कमेंट करती रहती हैं।