बॉलीवुड के कई सितारे हैं जिन्होंने प्रोफेशनल लाइफ में कई मुकाम हासिल किए लेकिन उनकी निजी जिंदगी उतार-चढ़ाव से भरी रही। आज एक ऐसी ही सेलिब्रिटी के बारे में बताते हैं जिन्होंने दुनिया में भारत का नाम रौशन किया लेकिन उनकी प्रेम कहानी असफल रही। इस एक्ट्रेस ने 6 साल तक अपने होने वाले पार्टनर को डेट किया और फिर शादी की। हालांकि इसके बाद उन्हें तलाक का दर्द झेलना पड़ा। इस एक्ट्रेस का नाम अदिति गोवित्रिकर है।
दुनिया में किया भारत का नाम रोशन
अदिति पहली भारतीय हैं जिन्होंने 2001 में मिसेज वर्ल्ड का खिताब जीता। उन्होंने यह दिखा दिया कि शादी के बाद भी अपने सपने पूरे किए जा सकते हैं। उन्होंने मेडिकल में पढ़ाई की। वो कहते हैं ना ब्यूटी विद ब्रेन्स, अदिति उसका सटीक उदाहरण हैं। 90 के दशक में वो मॉडलिंग की दुनिया में छा गईं। अदनान सामी के हिट म्यूजिक वीडियो ‘कभी तो नजर मिलाओ‘ में अदिति दिखीं। सालों बाद भी फैन्स को उनका ये गाना याद है।
सीनियर से प्यार कर बैठीं अदिति
महाराष्ट्र के पनवेल में पली बढ़ी अदिति ने एमबीबीएस की पढ़ाई की। साथ ही उन्होंने मॉडलिंग करना शुरू कर दिया। 1996 में उन्होंने ग्लैडरग्स मेगामॉडल कॉन्टेस्ट जीता। उन दिनों वो कई टीवी ऐड में नजर आईं। मेडिकल प्रैक्टिस के दौरान उन्हें अपने सीनियर मुफ्फजल लकड़वाला से प्यार हो गया। 1997 में अदिति ने मेडिकल की पढ़ाई खत्म की और इसके बाद उन्होंने शादी का फैसला किया।
दोनों के पैरेंट्स थे खिलाफ
अदिति के माता-पिता उनके और मुफ्फजल की शादी से खुश नहीं थे। अलग धर्म होने की वजह से वो नहीं चाहते थे कि उनकी बेटी यह शादी करे। दूसरी तरफ मुफ्फजल के माता-पिता भी शादी के खिलाफ थे लेकिन जब लड़का-लड़की राजी थे तो किसी और की नहीं चली।
शादी के लिए बदला धर्म
1998 में अदिति और मुफ्फजल ने शादी का फैसला किया। उन्होंने सिविल और मुस्लिम लॉ के मुताबिक शादी की। अदिति ने इस्लाम धर्म कबूल किया और अपना नाम बदलकर सारा लकड़वाला रखा। एक साल बाद 1999 में उनकी बेटी कियारा और 2007 में बेटे जिहान का जन्म हुआ।
2008 में पति संग हुईं अलग
बेटे के जन्म के बाद कपल के बीच समस्याएं पैदा होनी शुरू हो गईं। मुफ्फजल अपने काम में बिजी रहने लगे और अदिति के अपने प्रोफेशनल कमिटमेंट्स थे। दोनों अक्सर झगड़ने लगे थे। रिपोर्ट के मुताबिक, अदिति बच्चों को लेकर अपने पैरेंट्स के घर वापस आ गई थीं। 2008 में वो अलग हो गए और बच्चों की कस्टडी अदिति के पास है।
‘जिंदगी के सबसे खराब दिन‘
सिद्धार्थ कनन के पुराने इंटरव्यू में अदिति ने तलाक पर कहा था, ‘मेरी शादी का असफल होना मेरी जिंदगी के सबसे खराब दिनों में से एक है। मुझे जीतना पसंद है। बचपन से मैं जीतती आई थी, मैं क्लास में पहले स्थान पर आना चाहती थी, मैं फियर फैक्टर जीतना चाहती थी, मैं बिग बॉस जीतना चाहता थी। इस लिहाज से यह पचा पाना मेरे लिए मुश्किल था। मैंने सोचा मेरे साथ ऐसे कैसे हो गया।‘
‘काश मामले को सुलझा लें… ‘
अदिति ने आगे कहा, ‘काश कि हम किसी दिन टेबल पर बैठकर मामले को सुलझा लेते क्योंकि कभी-कभी झगड़े के बाद उसके समाधान की जरूरत होती है। कई बातें अनकही होती हैं इसलिए शायद किसी दिन हम ऐसा कर सकें… समाधान दोनों के लिए अच्छा रहेगा। 13 साल हो गए हैं लेकिन आप अपना बीता हुआ कल नहीं भूल सकते।‘
करियर की खास बातें
अदिति ने 1999 में तेलुगू फिल्म Thammudu में काम किया। इसके बाद वो बॉलीवुड में ‘पहेली‘, ‘बाज: अ बर्ड इन डेंजर‘, ‘दे दना दन‘ और ‘भेजा फ्राई 2‘ सहित अन्य फिल्में कीं। उन्होंने रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी‘ औऱ ‘बिग बॉस‘ में भी हिस्सा लिया। अदिति वेब सीरीज ‘मिसमैच्ड‘ में भी नजर आईं।