Site icon Bollywood Seven

‘उसे साइन करने की जरूरत नहीं’, इस बड़े डायरेक्टर ने Anushka Sharma को फिल्म से बाहर निकालने की दी थी सलाह

Anushka Sharma

Anushka Sharma: अनुष्का शर्मा ने 2008 में फिल्म ‘रब ने बना दी जोड़ी‘ से डेब्यू किया था। उन्होंने पहली ही फिल्म यशराज बैनर के तले की जिसमें वो शाहरुख खान के अपोजिट थीं। फिल्म में वो एक सिंपल लड़की के रोल में थीं। उनकी एक्टिंग को लोगों ने काफी पसंद किया। ‘रब ने बना दी जोड़ी‘ सुपरहिट रही और अनुष्का का करियर भी चल निकला। इसके बाद उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दीं लेकिन क्या आप जानते हैं कि बॉलीवुड के एक बड़े डायरेक्टर ने उन्हें पहली ही फिल्म से निकलवाने की कोशिश की थी।

तो पहली ही फिल्म से बाहर हो जातीं अनुष्का
डायरेक्टर को लगता था कि अनुष्का स्टार जैसी नहीं लगती हैं तो उन्हें इतनी बड़ी फिल्म में नहीं लेना चाहिए। अगर ऐसा हो जाता तो शायद अनुष्का का करियर शुरू होने से पहले ही खत्म हो जाता है। यह डायरेक्टर कोई और नहीं बल्कि करण जौहर हैं। उनका एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जो कि 2016 MAMI फिल्म फेस्टिवल का है।

आदित्य चोपड़ा को दी थी सलाह
वीडियो में करण कबूल करते हैं कि उन्होंने आदित्य चोपड़ा से कहा था कि वो ‘रब ने बना दी जोड़ी‘ में अनुष्का शर्मा को ना लें। करण ने कहा था, ‘मैं अनुष्का शर्मा के करियर को पूरी तरह से खत्म करना चाहता था क्योंकि जब आदित्य चोपड़ा ने मुझे उनकी फोटो दिखाई तो मैंने कहा, नहीं नहीं तुम्हें अनुष्का शर्मा को साइन करने की जरूरत नहीं है। उस वक्त एक और लीड एक्ट्रेस थी मैं चाहता था आदित्य उसे साइन करें।‘

अनुष्का से मांगी थी माफी
करण ने यह भी खुलासा किया कि उन्हें ‘बैंड बाजा बरात‘ ज्यादा अच्छी लगी थी और इसके बाद उन्होंने अनुष्का से माफी मांगी थी। उन्होंने एक्ट्रेस की तारीफ की।

रिपोर्ट के मुताबिक, करण चाहते थे फिल्म में शाहरुख खान के साथ सोनम कपूर को कास्ट किया जाए। उन्होंने यह भी माना कि बिहाइंड द सीन कोशिश की थी अनुष्का को यह रोल ना मिले।

Exit mobile version