‘सब कुछ नहीं मिल सकता’, बॉलीवुड के सबसे बड़े डायरेक्टर को भी नहीं मिल पाया Coldplay का टिकट

कोल्डप्ले का शो मुंबई में होने वाला है जिसे लेकर जबरदस्त क्रेज है। रविवार को बुक माय शो की साइट और ऐप क्रैश हो गई। जनवरी 2025 में बैंड के 3 शो होंगे। इसके टिकटों की कीमत 3500 से 35000 रुपये के बीच रखी गई थी। करीब 1.3 करोड़ लोगों ने एक साथ लॉगिन किया जिस वजह से सर्वर ठप हो गया। कई जाने माने लोगों को भी टिकट नहीं मिल पाया। बॉलीवुड के एक बड़े डायरेक्टर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर बताया वो टिकट हासिल नहीं कर सके।

डायरेक्टर को नहीं मिल पाया टिकट
भारत में होने वाले इस शो को लेकर बड़ी हस्तियों ने जबरदस्त क्रेज दिखाया। इस बीच करण जौहर ने बताया कि उन्हें नए शो का टिकट नहीं मिला है। करण ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, ‘डियर प्रीविलेज, मुझे इससे प्यार है कि कोल्डप्ले और मिनी केली आपको हमेशा जमीन से जोड़े रखते हैं… आपको वह सब कुछ नहीं मिल सकता जो आप चाहते हैं माई डार्लिंग। ढेर सारा प्यार।‘

karan johar post

मुंबई में होंगे कुल 3 शोज
रविवार को कोल्डप्ले ने मुंबई में होने वाले तीसरे शो को जोड़ा। टिकट बुक माय शो पर दोपहर 2 बजे लाइव हो गए थे जिसके कुछ घंटों बाद ही करण का पोस्ट आया। यह शो 21 जनवरी को मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स स्टेडियम में होगा। कोल्डप्ले के दो अन्य शो 18 जनवरी और 19 जनवरी को होंगे।

अवैध रूप से टिकटों की बिक्री
बुक माय शो के प्रवक्ता ने इसे भारत के लाइव एंटरटेनमेंट इतिहास का ऐतिहासिक पल करार दिया। कोल्डप्ले के वर्ल्ड टूर के लिए उनके प्रशंसकों के बीच जबरदस्त प्यार और उत्साह देखा गया।

प्रवक्ता ने अनुसार रविवार को टिकट खरीदने के लए 1.3 करोड़ फैन्स ने लॉग इन किया। बाद में बुक माय शो ने फैन्स से कोल्डप्ले इंडिया टूर के टिकट बेचने वाले अनधिकृति प्लेटफॉर्म को लेकर चेतावनी दी। कंपनी ने कहा, ‘यह हमारे ध्यान में आया है कि अनधिकृत प्लेटफॉर्म भारत में कोल्डप्ले म्यूजिक ऑफ द स्फेयर्स वर्ल्ड टूर 2025 के टिकटों को बेच रहे हैं। ये टिकट अवैध हैं। भारत में टिकटों को गलत तरीके से बेचना गैरकानूनी और दंडनीय है। प्लीज इसका शिकार ना बनें। आप नकली टिकट खरीद रहे होंगे। स्कैम से बचें। बुक माय शो टिकट बिक्री के लिए एकमात्र आधिकारिक प्लेटफॉर्म है।‘

Leave a Reply