Top OTT Releases This Week May 2024: क्राइम ड्रामा से लेकर मर्डर मिस्ट्री तक, देखिए नई फिल्में और वेब सीरीज

Top OTT Releases This Week May 2024: मई महीने के इस हफ्ते में कई नई फिल्में और वेब सीरीज देखने के लिए हैं। ओटीटी पर घर बैठे फुल एंटरटेनमेंट होने वाले हैं। अगर साउथ फिल्मों का आपको शौक है तो उसके लिए भी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर काफी कुछ मिलेगा। इस रिपोर्ट में बताते हैं इस हफ्ते ओटीटी पर आई नई फिल्मों और वेब सीरीज के बारे में जिन्हें आप खाली वक्त में देख सकते हैं।

मर्डर इन माहिम
जियो सिनेमा की सीरीज ‘मर्डर इन माहिम‘ जेरी पिंटो की इसी नाम से लिखी गई किताब पर बनी है। इसे राज आचार्य ने डायरेक्ट किया है। सीरीज मर्डर मिस्ट्री पर आधारित है। इसके मुख्य कलाकारों में आशुतोष राणा और विजय राज हैं।

अवेशम (Aavesham)
मलयालम इंडस्ट्री पिछले कुछ सालों में छा गई है। एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्में आ रही हैं। फहाद फासिल स्टारर ‘अवेशम‘ अमेजन प्राइम वीडियो पर 9 मई को रिलीज हुई। यह फिल्म ब्लॉकबस्टर रही। हिंदी क्षेत्रों में फहाद फासिल को बहुत से दर्शक ‘पुष्पा‘ से जानते हैं। उनकी जबरदस्त परफॉर्मेंस देखनी हो तो इस फिल्म को बिल्कुल भी मिस मत करिएगा। अन्य कलाकारों में आशीष विद्यार्थी, मंसूर अली खान और साजिन गोपू हैं। इसका निर्देशन जीतू माधवन ने किया है। फिल्म 3 टीनएजर्स के बारे में है जो कॉलेज के लिए बंगलुरू आते हैं और एक झगड़े में फंस जाते हैं। बाद में वे एक स्थानीय गैंगस्टर से मदद मांगते हैं।

अनदेखी सीजन 3
सोनी लिव की वेब सीरीज ‘अनदेखी‘ का नया सीजन 10 मई को रिलीज हुआ। इसमें हर्ष छाया, वरुण बडोला, सूर्या शर्मा, अंकुर राठी, आंचल सिंह और शिवांगी सिंह हैं। यह सीरीज क्राइम ड्रामा पर बेस्ड है।

आदुजीवितम (Aadujeevitham)
मलयालमय फिल्म ‘आदुजीवितम‘ को ब्लेसी ने डायरेक्ट किया है। फिल्म बेन्यामिन के इसी नाम के उपन्यास पर आधारित है। यह केरल के एक अप्रवासी मजदूर नजीब मोहम्मद की कहानी दिखाती है जिसे मिडिल ईस्ट देश में एक बकरी फार्म पर गुलामी के लिए मजबूर किया जाता है। फिल्म डिजनी प्लस हॉटस्टार पर है।

मदर ऑफ द ब्राइड
रोमांटिक कॉमेडी ‘मदर ऑफ द ब्राइड‘ 9 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई। ब्रुक शील्ड्स मां की मुख्य भूमिका निभाती हैं। उनकी बेटी की शादी उस व्यक्ति से होने वाली है जिसके पिता ने कॉलेज के दौरान उनका दिल तोड़ा था।

अंडर द ब्रिज
अमेरिकी सीरीज ‘अंडर द ब्रिज‘ का प्रीमियर अमेरिका में 17 अप्रैल को 2 एपिसोड के साथ किया गया। हर हफ्ते इसका नया एपिसोड रिलीज होगा। अमेरिका में सीरीज की स्ट्रीमिंग हुलू पर होती है जबकि भारत में इसे डिजनी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं। 8 मई से इस सीरीज का प्रीमियर भारत में शुरू हुआ। ‘अंडर द ब्रिज‘ रीना विर्क के लापता होने पर आधारित है। 14 साल की भारतीय लड़की रीना 1997 में एक पार्टी में हिस्सा लेने के बाद गायब हो गई। बाद में पता चला कि उसकी हत्या कर दी गई। 90 के दशक के अंत में ब्रिटिश कोलंबिया में हुई हत्या चर्चा में रही थी।

Leave a Reply