Site icon Bollywood Seven

जमीन पर लेटी, पैर उठाकर किया डांस, तृप्ति डिमरी पर भड़के लोग, कहा- अब इरिटेटिंग लग रही

tripti dimri dance moves

फिल्म ‘एनिमल‘ के बाद तृप्ति डिमरी की पॉपुलैरिटी में जबरदस्त इजाफा हुआ है। वो बॉलीवुड की नई सेंसेशन बनकर उभरी। उनकी आने वाली फिल्म राजकुमार राव के साथ ‘विकी विद्या का वो वाला वीडियो‘ है। इस फिल्म का गाना ‘मेरे महबूब‘ रिलीज हो गया है। पहली बार तृप्ति इसमें आइटम नंबर करती दिखीं। गाना ट्रेंडिंग में बना हुआ है लेकिन ऐसा लगता है कि एक्ट्रेस के कई फैन्स को उनके डांस मूव्स पसंद नहीं आए।

तृप्ति को किया जा रहा ट्रोल
एक्स पर तृप्ति का डांस मूव्स का वीडियो वायरल हो गया है जिसमें वो जमीन पर लेटी हुई हैं और पैर उठाकर डांस करती हैं। कई फैन्स ने कहा कि उनका डांस मूव शर्मनाक है। ‘मेरे महबूब‘ गाने को शिल्पा राव ने गाया है। इसे गणेश आचार्य ने कोरियोग्राफ किया है।

नाराज हुए यूजर्स
एक यूजर ने लिखा, ‘यह तृप्ति डिमरी के लिए बहुत ही क्रिंज और शर्मनाक है। यह अपमान करने वाला है। गणेश आचार्य यह किस तरह की कोरियोग्राफी है?‘

एक यूजर ने लिखा, ‘मुझे तृप्ति डिमरी के लिए बहुत बुरा लग रहा है। एनिमल के बाद फिल्मों और डांस नंबर में उन्हें सेक्शुअली ज्यादा दिखाया जा रहा है।हालांकि वो एक आउटसाइडर हैं और उनके पास च्वॉइस भी कम है। यह उनकी सफलता के लिए बेस्ट है।‘

एक यूजर ने कहा, ‘तृप्ति डिमरी मोस्ट अंडररेटेड से अब यह इरिटेटिंग हो गई हैं।‘

एक यूजर लिखते हैं, ‘वाकई तृप्ति डिमरी के लिए बुरा लग रहा है वो बेहतर रोल डिजर्व करती है।‘

कब रिलीज होगी फिल्म
‘विकी विद्या का वो वाला वीडियो‘ एक कॉमेडी फिल्म है। इसे राज शांडिल्य ने डायरेक्ट किया है। फिल्म की कहानी एक नए शादीशुदा कपल की कहानी है जिनका सेक्स टेप खो जाता है। राजकुमार और तृप्ति के अलावा मल्लिका शेरावत, विजय राज, राकेश बेदी, अर्चना पूरन सिंह और मुकेश तिवारी हैं। फिल्म 11 अक्टूबर को रिलीज होगी।

Exit mobile version