Site icon Bollywood Seven

Urfi Javed: ना मेट गाला, ना कान्स फिल्म फेस्टिवल; उर्फी जावेद की ड्रेस के आगे सब फेल

urfi javed

Urfi Javed: कपड़ों से कैसे सुर्खियां बटोरनी है ये बात उर्फी जावेद से बेहतर शायद ही कोई समझता हो। रंग-बिरंगे कपड़ों के अलावा अगर वो सिंपल टीशर्ट में भी हों तो भी कुछ ना कुछ अनोखा कर लेती हैं कि सभी की नजरें उन पर टिकी रह जाती हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर मेट गाला और कान्स फिल्म फेस्टिव की तस्वीरें वायरल हैं। जहां सेलिब्रिटीज को अलग-अलग लुक में देखा जा रहा है लेकिन उर्फी तो खुद का ही मेट गाला बना लेती हैं। उन्हें किसी रेड कार्पेट की जरूरत नहीं है।

उर्फी का नया लुक
उर्फी गुरुवार को पपराजी के सामने आईं। उन्होंने पर्पल कलर की ड्रेस पहनी हुई थी। पोज देते हुए वो अपनी ड्रेस घुमाती हैं। उनके साथ उनकी बहन भी थीं। कटआउट ड्रेस में उर्फी बिंदास होकर आगे बढ़ जाती हैं। अपने इस लुक को उन्होंने ट्रांसपेरेंट हील्स के साथ कम्प्लीट किया। बालों का उन्होंने बन बनाया था।

ट्रोल करने लगे यूजर्स
वीडियो को पपराजी अकाउंट से इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया जिस पर यूजर्स के मजेदार कमेंट्स भी देखने को मिलते हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘टाटा स्काई… इसको लगा डाला तो लाइफ जिंगालाला।‘ एक ने कमेंट किया, ‘इसको सर्कस में जाना चाहिए।‘ एक ने कहा, ‘लेकिन ये सब पहनकर उर्फी जाती कहां है।‘ एक ने लिखा, ‘ऐसी ड्रेस पहनके उर्फी सोचती है कि ये गाला या कान्स चली जाएगी… बेचारी रोज एयरपोर्ट जा के वापस आती है।‘

टी-शर्ट में दिया पोज
इससे पहले उर्फी येलो कलर का कैजुअल टीशर्ट पहनकर फोटोग्राफर्स के सामने आईं। वो कहती हैं, ‘आज कपड़े वैसे नहीं पहने हैं तो पोज अच्छे से दे रही हूं।‘ जब एक फोटोग्राफर ने कहा कि ‘अच्छे लग रहे हो।‘ तब वो जवाब देती हैं, ‘नहीं यार, मजा नहीं आता मुझे इन कपड़ों में।‘

कपड़ों से हुईं पॉपुलर
उर्फी ने अपने फैशन पर बात करते हुए कहा था कि भले ही उन्हें लोकप्रियता मिल गई है लेकिन लोग उनका सम्मान नहीं करना चाहते। बीबीसी वर्ल्ड के साथ उर्फी ने कहा, ‘मैंने पॉपुलैरिटी हासिल कर ली? हां। प्रसिद्धि? हां, काम? नहीं। लोग मेरा सम्मान नहीं करते। लोग मेरे साथ काम नहीं करना चाहते।‘
उर्फी ने सोशल मीडिया स्टार बनने पर कहा, ‘मैं अटेंशन के लिए चिल्लाती हूं। मैं अटेंशन चाहती हूं इसलिए ऐसे कपड़े पहनती हूं। निश्चित रूप से फिल्म इंडस्ट्री और टीवी में जो कुछ भी देख रही थी उससे प्रभावित थी। मैं हमेशा एक एक्टर बनना चाहती थी। मैं मशहूर होना चाहती थी।‘

उर्फी ने ‘बिग बॉस ओटीटी‘ में हिस्सा लिया था और पहले ही हफ्ते में बाहर हो गई थीं। उन्होंने आगे कहा, ‘मैं एलिमिनेट होने वाली पहली कंटेस्टेंट थी। मैं अपने फैशन च्वॉइस की वजह से बाद में पॉपुलर हुई।‘

ट्रोलर्स पर बोलीं उर्फी
उर्फी को ट्रोलिंग का भी जमकर सामना करना पड़ता है। इस पर उन्होंने कहा, ‘मैं इंसान हूं, परेशान होती हूं लेकिन फिर मेरा परेशान होना 5-10 मिनट तक ही रहता है। मैं खुद से कहती हूं कि वो शायद बहुत भद्दे हैं और आप बहुत सुंदर हैं।‘ जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें किसी ब्रांड ने उनसे अपना स्टाइल बदलने के लिए कहा तो इस पर एक्ट्रेस बोलीं, ‘तो फिर आप किसी और को ले लो। अगर आप उर्फी जावेद को जाते ही नहीं तो उर्फी जावेद के पास आए ही क्यों।‘

बॉलीवुड में किया डेब्यू
वर्कफ्रंट की बात करें तो वो टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है‘ और ‘कसौटी जिंदगी की‘ में काम कर चुकी हैं। ‘बिग बॉस ओटीटी‘ से निकलने के बाद वो पॉपुलर हुईं। हाल ही में उन्होंने फिल्म ‘लव सेक्स और धोखा 2‘ से बॉलीवुड में डेब्यू किया। इसमें उनका कैमियो था। उर्फी अमेजन प्राइम वीडियो का एक शो भी कर रही हैं जो जल्द ही आने वाला है।

Exit mobile version