उर्फी जावेद (urfi javed) सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं। अपने अलग तरह के कपड़ों से उन्होंने पहचान बना ली है। उर्फी ने करियर की शुरुआत टीवी से की। 2016 में उन्होंने सीरियल ‘बड़े भैया की दुल्हनिया‘ से डेब्यू किया। इसके बाद उर्फी ने ‘बेपनाह‘, ‘मेरी दुर्गा‘, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है‘ और ‘कसौटी जिंदगी के 2‘ सहित अन्य में काम किया। एक्ट्रेस ने बताया कि टीवी में काम करना उनके लिए अच्छा अनुभव नहीं था।
टीवी में काम करने का अनुभव
उर्फी से पूछा गया कि क्या वो दोबारा टीवी करेंगी तो उन्होंने कहा, ‘नहीं, बिल्कुल भी अच्छा अनुभव नहीं रहा। अगर आप लीड किरदार नहीं कर रहे हैं… मैं तो साइड किरदार करती थी, तो बहुत मुश्किल होता है, वो आपके साथ अच्छा व्यवहार नहीं करते। कुछ-कुछ सेट पर तो बहुत ही बदतमीजी करते हैं। कुत्तों की तरह ट्रीट करते हैं। बहुत गंदा ट्रीटमेंट होता है। कुछ प्रोडक्शन हाउस बहुत ही बेकार हैं। क्यों झूठ बोलूं।‘
समय पर नहीं मिलता पैसा
टीवी इडंस्ट्री में फीस पर एक्ट्रेस ने कहा, ‘पैसा लेट देते हैं तो कई बार काट भी लेते हैं। टीवी में काम करके मेरी हालत खराब थी। मैं साइड किरदार करती थी, मेरी कोई औकात भी नहीं थी, बहुत रुलाते हैं।‘
‘ट्रोलिंग में आता है मजा‘
उर्फी को अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है। उन्होंने ट्रोलर्स को लेकर कहा, ‘मुझे तो अच्छा लगता है ट्रोल, मुझे तो मजा आता है, जब वो लोग ट्रोल नहीं करेंगे तो आप परेशान हो जाते हैं कि यार कुछ मजा ही नहीं आ रहा है। मुझे ट्रोलिंग पसंद है।‘
फिल्म करने की कोई इच्छा नहीं
जब उनसे पूछा गया कि क्या वो बॉलीवुड में फिल्में करना चाहती हैं तो उन्होंने कहा, ‘नहीं ऐसी कोई ख्वाहिश नहीं है मेरी, बस मुझे अपना स्पेस बनाना है।‘ उर्फी को हाल ही में फिल्म ‘लव सेक्स और धोखा 2’ में देखा गया जिसमें उन्होंने कैमियो रोल किया।
क्यों कान्स में अब तक नहीं दिखीं?
मेट गाला और कान्स में नहीं जाने पर उर्फी ने जवाब दिया, ‘मेरे पास 3-4 करोड़ नहीं है, तो क्या करें।‘ उन्होंने यह भी बताया कि वो फिर से ‘बिग बॉस‘ नहीं जाना चाहेंगी। उर्फी ने कहा कि उन्हें ‘बिग बॉस ओटीटी‘ से काफी प्रसिद्धि मिली है। यहां तक कि आज वो जो कुछ भी है उस शो के बाद से ही हैं लेकिन इसके बावजूद वो दोबारा ‘बिग बॉस‘ में नहीं जाना चाहती हैं।
बिग बॉस के बाद बदली किस्मत
उर्फी कहती हैं, ‘मुझे नहीं लगता कि मैं अब बिग बॉस में जाऊंगी। मुझे बहुत अच्छा मौका मिला था। मैं मेकर्स की आभारी हूं कि मुझे वो मौका मिला क्योंकि उसके बाद ही सब शुरू हुआ लेकिन मुझे नहीं लगता कि मैं इसे दोबारा कर सकती हूं।‘
उर्फी का चेहरा देख फैन्स हुए परेशान
उर्फी ने हाल ही में अपने सूजे हुए चेहरे की कई तस्वीरें शेयर की थीं जिसके बाद उनके फैन्स परेशान हो गए। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा कि ‘मुझे अपने चेहरे पर इतने कमेंट्स मिल हैं जैसे मैंने ज्यादा फिलर्स करवा लिया। मुझे एलर्जी की समस्या है। मेरा चेहरा ज्यादातर समय सूजा हुआ रहता है। मैं हर दूसरे दिन इसी तरह उठती हं और मेरा चेहरा हमेशा सूजा हुआ रहता है। मैं हमेशा परेशानी में रहती हूं।‘
18 की उम्र से ले रहीं फिलर्स
उर्फी ने आगे लिखा, ‘फिलर्स नहीं दोस्तों, अलर्जी है। इम्यूनोथेरेपी चालू है लेकिन अगर आप फिर से मुझे सूजे चेहरे के साथ देखें तो बता दूं कि मैं बहुत भयानक एलर्जी से गुजर रही हूं। मैं सामान्य फिलर्स और बोटोक्स के अलावा कुछ भी नहीं करवाया है जो मैं 18 साल की उम्र से ले रही हूं। अगर आप मुझे देखें तो ज्यादा फिलर्स ना लेने की सलाह ना दें, सहानुभूति प्रकट करें और आगे बढ़ जाएं।‘