Site icon Bollywood Seven

Urmila Matondkar Divorce: मोहसिन अख्तर से तलाक लेंगी उर्मिला मातोंडकर, 8 साल पहले किया था निकाह

BeFunky collage 70

Urmila Matondkar Divorce: 90 के दशक की टॉप एक्ट्रेस रहीं उर्मिला मातोंडकर लंबे समय से बॉलीवुड से दूर हैं। इस बार वो अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं। खबर है कि उर्मिला अपने पति मोहसिन अख्तर मीर से तलाक लेने जा रही हैं। उन्होंने 3 मार्च 2016 को निकाह किया था। अब 8 साल बाद उन्होंने तलाक की अर्जी दी है। दोनों किस वजह से अलग हो रहे हैं अभी इसका पता नहीं चला है। एक्ट्रेस ने इस पर आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा है।

इंस्टाग्राम से नहीं हटाईं तस्वीरें
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, उर्मिला ने काफी सोचने के बाद यह फैसला लिया है। मुंबई कोर्ट के सूत्र ने बताया कि अलगाव के कारण की जानकारी नहीं है। उर्मिला इंस्टाग्राम पर 150 लोगों को फॉलो करती हैं। उनमें मोहसिन खान नहीं हैं। उर्मिला ने अभी तक इंस्टाग्राम से मोहसिन के साथ तस्वीरें हटाई नहीं हैं।

मोहसिन के साथ तस्वीरें
मोहसिन के साथ आखिरी तस्वीर उर्मिला ने बीते साल ईद के मौके पर शेयर की थीं। दोनों साथ में पोज दे रहे हैं। उर्मिला ने व्हाइट कलर का सूट पहना है और मोहसिन ने ब्लैक कुर्ता पहना है जिस पर व्हाइट कलर का वर्क है। इस पोस्ट पर कई यूजर्स ने उनके तलाक की खबरों को लेकर कमेंट किया है।

बीते साल 21 मई को मोहसिन के बर्थडे पर उर्मिला ने पति की तस्वीर पोस्ट की थी। उन्होंने लिखा, ‘ओह माई गॉड, अच्छा… दयालु, उदारता, इससे बेहतर कभी नहीं देखा। जन्मदिन मुबारक हो डियर हबी।‘

कौन हैं मोहसिन
मोहसिन कश्मीरी बिजनेसमैन और मॉडल हैं। कपल ने गुपचुप तरीके से 2016 में शादी की थी। इस सेरेमनी में परिवार के लोग और दोस्त शामिल रहे। रिपोर्ट के मुताबिक, उर्मिला और मोहसिन की मुलाकात उनके कॉमन दोस्त मनीष मल्होत्रा के जरिए हुई थी।

वर्कफ्रंट की बात
उर्मिला आखिरी बार 2018 में आई इरफान खान की फिल्म ‘ब्लैकमेल‘ में नजर आई थीं। इसमें उन्होंने आइटम नंबर किया था। उनकी आने वाली वेब सीरीज ‘तिवारी‘ है।

Exit mobile version