Site icon Bollywood Seven

बेटे की मोहब्बत के खिलाफ था मशहूर एक्टर, रातों रात राज कपूर की बेटी संग तय कर दी थी सगाई

BeFunky collage 50

फिल्मों में काम करते हुए कई बार एक्टर्स एक दूसरे को दिल दे बैठते हैं। कुछ रिश्ते अंजाम तक पहुंचते हैं तो कुछ का दिल टूट जाता है। ऐसे ही हुआ था दो एक्टर्स के साथ जिन्हें पहली ही फिल्म के दौरान प्यार हो गया। उन दिनों उनके किस्से गॉसिप के गलियारों में खूब चलते थे लेकिन दोनों को हालातों ने अलग कर दिया। बात कर रहे हैं 1981 में आई फिल्म ‘लव स्टोरी‘ के मुख्य कलाकारों कुमार गौरव और विजयता पंडित की।

एक दूसरे से हुआ प्यार
लव स्टोरी ब्लॉकबस्टर रही थी और इसके दोनों ही एक्टर्स रातों रात स्टार बन गए। हर कोई उनका दीवाना हो गया था। इसके साथ ही कुमार गौरव और विजयता एक दूसरे से प्यार भी करने लग गए थे लेकिन कुमार गौरव के पिता को उनका रिश्ता मंजूर नहीं था। विजयता ने लहरें रेट्रो के साथ बातचीत में इस बारे में खुलकर बात की।

ऐसे हुआ प्यार
विजयता ने कहा, ‘बंटी (कुमार गौरव) पहला लड़का था जिसे मैंने लव स्टोरी की शूटिंग के दौरान गले लगाया था। आप कोई भी लव स्टोरी देख लीजिए, चाहे बॉबी के ऋषि कपूर-डिंपल कपाड़िया हों, बेताब के सनी देओल-अमृता सिंह हों, रॉकी के संजय दत्त-टीना मुनीम हों, इन सभी एक्टर्स को असल जिंदगी में प्यार हुआ। ऐसी फिल्मों में आपको घुसना पड़ता है, रोमांस को महसूस करना पड़ता है… पहली बार था जब कोई लड़का मुझे छू रहा था इसलिए हमें प्यार हो गया… बंटी मुझसे बहुत प्यार करता था। वो मेरा पीछा करता था। मेरा हाथ पकड़ता था और डांस करता था। वो बहुत चार्मिंग लड़का था।‘

राजेंद्र कुमार शादी के थे खिलाफ
‘उनके पिता और फिल्म के प्रोड्यूसर राजेंद्र कुमार हमारे रिलेशनशिप से बहुत नाराज थे। वो शराब पीते थे और बंटी से कहा, वो उनका राजकुमार है और उसे किसी राजकुमारी से शादी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वो अपने बेटे के लिए ऐसी लड़की खोजेंगे जो एक प्रतिष्ठित फैमिली से ताल्लुक रखती हो। जब मैं यह सब सुनती थी तो डर जाती थी। लेकिन बंटी पलटवार करता था और वो अपने पिता से कहता था कि वो मुझसे प्यार करता है। वे एक साथ शराब पीते थे और बहस करते थे। मैं इस स्थिति से निकलने की कोशिश करती थी।‘

जबरन कर दी सगाई
विजयता ने आगे कहा, ‘राजेंद्र कुमार ने देखा कि उनका बेटा मेरे प्यार में हो रहा है इसलिए उन्होंने और राज कपूर ने कुमार गौरव और रीमा (जैन) की सगाई कराने का फैसला किया। मैं उस सेरेमनी में थी। मैंने हीरे की बड़ी अंगूठी देखी जो उसने उसके (रीमा) लिए बनाई थी। मैंने उससे कहा कि यह तो बहुत सुंदर लग रहा है तो वो गुस्सा हो गया और कहा अगर तुम्हें नहीं पसंद तो मैं इसे फेंक दूंगा। मैं वहां से भाग आई कि वो पागल हो रहा है। सगाई के बाद भी बंटी मेरे घर आया, मैं कभी उसके घर नहीं गई।‘

सगाई तोड़ नम्रता से की शादी
‘मेरे पैरेंट्स बहुत परेशान और डरे हुए थे। मेरे पिता ने कहा कि वो राजेंद्र कुमार से यह सुनिश्चित करने के लिए कहेंगे कि उनका बेटा हमसे मिलने ना आए क्योंकि उसकी शादी होने वाली है। बंटी ने मेरी मां से कहा कि सगाई के बावजूद वो मुझसे शादी करेगा। उन्होंने उससे कहा कि यह असंभव है और फिर उसने कसम खाई कि वो मुझसे शादी करेगा। फिर मुझे नहीं पता कि क्या हुआ। मुझे पता चला कि उसका अफेयर नम्रता दत्त के साथ चल रहा है इसलिए रीमा के साथ सगाई तोड़ दी। इससे मेरा कोई लेना-देना नहीं था।‘

शादी के बाद
कुमार गौरव ने 1984 में सुनील दत्त और नरगिस की बेटी नम्रता दत्त से शादी की। उनके दो बच्चे हैं। वहीं विजयता ने 1990 में संगीतकार आदेश श्रीवास्तव संग शादी की। दोनों के दो बच्चे हुए। जबकि रीमा की शादी बिजनेसमैन मनोज जैन से हुई। उनके दो बेटे आदर जैन और अरमान जैन हैं।

Exit mobile version