‘ये अनपढ़ मूर्ख लोग’, पूर्व पाकिस्तानी मंत्री पर क्यों भड़के अदनान सामी?

पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान और भारत के बीच एक बार फिर से तनाव है।

केंद्र सरकार ने एक्शन लेते हुए पाकिस्तानी नागरिकों को तुरंत भारत छोड़ने के लिए कहा।

पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी ने अदनान सामी को लेकर सवाल उठाए।

जवाब में अदनान सामी ने फवाद चौधरी को खरी खोटी सुनाई और मूर्ख करार दिया।

एक पत्रकार ने केंद्र सरकार के इस फैसले को एक्स पर शेयर किया।जिस पर चौधरी ने लिखा, ‘अदनान सामी का क्या?

सिंगर ने ट्वीट कर जवाब दिया, ‘इस अनपढ़ मूर्ख को कौन बताएगा?’

अदनान ने दिसंबर 2015 में भारतीय नागरिकता ली। उनके पैरेंट्स हैं लेकिन उनका जन्म इंग्लैंड में हुआ।

22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने 26 लोगों की हत्या कर दी।