अपराजिता के फूलों से भर जाएगा गमला, बस डालें ये फ्री की खाद
अपराजिता के फूल देखने में बहुत खूबसूरत लगते हैं। इसके कई औषधीय फायदे भी हैं।
अपराजिता के फूल को खासकर भगवान शिव को चढ़ाया जाता है। इस वजह से इसे कई जगह नीलकंठ का फूल भी कहते हैं।
इसके फूल नीले रंग के होते हैं। कुछ अन्य वैरायटी में सफेद और हल्के गुलाबी रंग भी पाए जाते हैं।
अगर आपने गमले में इस पौधे को लगा लिया तो फिर कभी भी यह खत्म नहीं होगा। बीज से नए पौधे बनते रहते हैं।
कई बार शिकायत होती है कि पौधे में फूल नहीं आ रहे। ऐसे में बस एक चीज का इस्तेमाल करिए और गमला फूलों से भर जाएगा।
चाय बनाने के बाद चायपत्ती को फेंकिए मत। उसे धोकर सुखा लीजिए और फिर पौधे की जड़ों में डाल दीजिए।
चाय की पत्ती से अपराजिता का पौधा घना हो जाएगा और इसमें फ्लावरिंग भी खूब होगी।
पौधे की टिप की प्रुनिंग करते रहे जिससे पौधा अपनी पूरी एनर्जी बढ़ने में ना लगाकर फूल देने में लगाएगा।