Bhool Bhulaiyaa 3: पोस्टर से खुलासा, मंजुलिका से भिड़ेंगे कार्तिक आर्यन
भूल भुलैया 3 को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है। फिल्म 2024 दिवाली पर रिलीज होगी।
सिंघम भी दिवाली पर रिलीज होगी। ऐसे में भूल भुलैया 3 के साथ उसकी टक्कर होगी।
बॉक्स ऑफिस के साथ कार्तिक आर्यन मंजुलिका से भी भिड़ते दिखेंगे। नए पोस्टर में इसका हिंट है।
पोस्टर में रूह बाबा यानी कार्तिक आर्यन खड़े हैं। एक हवेली के ऊपर भूतहा आकृति है जिसे कार्तिक देख रहे हैं।
कार्तिक ने इसे शेयर करते हुए लिखा, ‘रूह बाबा Vs मंजुलिका... इस दिवाली भूल भुलैया। ये दिवाली भूल भुलैया वाली।‘
एक फैन कहते हैं, अरे मंजू स्वागत नहीं करोगी हमारा। एक ने लिखा, पोस्टर देखकर ही रोंगटे खड़े हो गए।
भूल भुलैया 2 में तब्बू मंजुलिका और अंजुलिका के डबल रोल में थीं। देखना होगा इस बार कार्तिक किसके साइड होते हैं।
भूल भुलैया 3 में विद्या बालन की वापसी हुई है। कार्तिक के अपोजिट तृप्ति डिमरी हैं।