नए लुक से पहले भुवन बाम ने करवाई थी लिप सर्जरी, खुद किया खुलासा

भुवन बाम सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग रखते हैं। हाल ही में उन्होंने अपने नए लुक से सभी को सरप्राइज कर दिया।

भुवन ने बताया कि वो अपने हेल्थ को लेकर पहले से कहीं ज्यादा जागरूक हुए हैं। इसका असर शरीर पर दिखने लगा है।

हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘मैं बहुत आलसी था लेकिन अब मैंने आलस को छोड़ दिया है।‘

‘मैं 30 पार कर चुका है और यह हाई टाइम है जब मैं अपने हेल्थ पर फोकस करूं।‘

‘डेढ़ साल से मैं लगातार वर्कआउट कर रहा हूं। मैंने चीनी खाना बंद कर दिया है और इसका असर चेहरे पर दिख रहा है।‘

भुवन ने कहा कि लॉकडाउन के वक्त वर्क फ्रॉम होम की वजह से उनका वजन बढ़ गया था।

अपने नए लुक को दिखाने से करीब 1 महीने पहले उन्होंने सर्जरी कराई थी। उनके होंठ के पास एक फोड़ा हो गया था जिससे होंठ का बायां हिस्सा फूलने लगा था।

भुवन ने कहा, ‘मैं उस समय शूटिंग कर रहा था इसलिए सर्जरी करवाने के लिए ब्रेक लिया क्योंकि इसके बिना यह ठीक नहीं हो रहा था।‘

उन्होंने कहा कि ‘अभी भी रिकवरी चल रही है। मुझे उस जगह सुन्न महसूस होता है लेकिन खाना-पीना नॉर्मल है। अब यह कैमरे पर नहीं दिखता।‘