Bigg Boss 18: इस तरह शूट हुआ प्रोमो, पर्दे के पीछे दिखी कड़ी मेहनत
बिग बॉस 18 प्रीमियर के लिए तैयार है। प्रोमो के बाद अब मेकर्स ने बिहाइंड द सीन का वीडियो शेयर किया।
सलमान खान का यह शो 6 अक्टूबर से शुरू होगा। इस सीजन में कंटेस्टेंट का भविष्य भी बिग बॉस बताएंगे।
पहले प्रोमो में सलमान खान ने बताया था कि अभी तक अतीत और वर्तमान के बारे में जानते थे अब भविष्य भी जानेंगे।
मेकर्स ने बिहाइंड द सीन का एक वीडियो शेयर किया और पर्दे के पीछे का सीन दिखाया।
अलग-अलग कैमरा एंगल है। ग्रीन स्क्रीन है। बैकग्राउंड से आवाज सुना जा सकता है, ‘इस बार बिग बॉस जानते हैं घरवालों का फ्यूचर।‘
सलमान खान आगे कहते हैं, ‘ये आंख दिखती भी थी और दिखाती भी, पर सिर्फ आज का हाल।‘
‘एक ऐसी आंख जिससे लिखा जाएगा इतिहास का पल, देखेगी ये आने वाला कल। ये जानेगी हर नीयत, जो कल बिगड़ेगी। अब होगा टाइम का तांडव।‘
कलर्स टीवी ने वीडियो के साथ लिखा, चेतावनी, ‘यह BTSआपको फिर से सलमान खान से प्यार करने पर मजबूर कर सकता है।‘