प्रेग्नेंसी में दीपिका पादुकोण को होता था असहनीय दर्द, आसान नहीं थी डिलीवरी

दीपिका पादुकोण इन दिनों मदरहुड को एंजॉय कर रही हैं। सितंबर 2024 में उन्होंने बेटी को जन्म दिया।

मां बनने के बाद से दीपिका ने काम से ब्रेक लिया हुआ है और अभी पूरा वक्त बेटी का साथ बीता रही हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक, दूसरे सेलिब्रिटीज से अलग दीपिका ने अभी तक किसी नैनी को नहीं रखा है।

अब पहली बार एक इंटरव्यू में उन्होंने प्रेग्नेंसी की दिक्कतों के बारे में बात की है।

दीपिका ने Marie Claire के साथ इंटरव्यू में बताया कि उनकी प्रेग्नेंसी और डिलीवरी आसान नहीं थी।

एक्ट्रेस ने कहा, प्रेग्नेंसी के 8-9 महीने में मुझे बहुत कुछ सहना पड़ा।

फाइनल ट्राइमेस्टर पर दीपिका ने बताया कि उनके शरीर के हर हिस्से में दर्द था। योगा के बावजूद उन्हें आराम नहीं मिल रहा था।

दीपिका ने कहा, अचानक आपको शरीर के अंगों का पता चलता है क्योंकि उनमें दर्द होता है लेकिन पसलियों का दर्द, हे भगवान।

बता दें कि दीपिका और रणवीर सिंह ने अभी तक बेटी का चेहरा रिवील नहीं किया है। उन्होंने बेटी के पैरों की फोटो शेयर की थी।