क्या मीशा अग्रवाल ने किया सुसाइड? दोस्तों के दावों से शॉक में फैंस
सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर मीशा अग्रवाल की मौत ने सभी को हिला दिया। दो दिन बाद ही वो 25 साल की होने वाली थी।
उनके परिवार ने उनके इंस्टाग्राम पेज पर एक पोस्ट लिखकर बताया कि मीशा अब दुनिया में नहीं रहीं।
फैंस के लिए यह किसी सदमे से कम नहीं है। उन्हें यकीन नहीं हो रहा है कि अचानक मीशा की मौत हो गई।
फैन्स, दोस्त और दूसरे कंटेट क्रिएटर्स ने दुख व्यक्त किया। कई इंफ्लुएंसर ने सुसाइड की ओर इशारा किया।
सलोनी माथुर नाम की एक इंफ्लुएंसर ने कमेंट में लिखा, 'काश हमारा प्यार तुम्हें अपनी जान लेने से रोक पाता।'
एक अन्य इंफ्लुएंसर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'हममें से किसी ने नोटिस नहीं किया उसने 4 अप्रैल के बाद कोई पोस्ट नहीं किया। यह बहुत कुछ कहता है।
'
‘उसे एहसास नहीं था कि जो भी महसूस होता था उससे कहीं ज्यादा उसकी जिंदगी बड़ी थी। तुम्हें याद करते हैं।‘
इन चर्चाओं के बीच मीशा के परिवार ने सभी से प्राइवेसी की रिक्वेस्ट की है।