जाह्नवी कपूर की फर्राटेदार तमिल सुन फैन्स हुए हैरान, याद आईं श्रीदेवी

जाह्नवी कपूर की तेलुगू फिल्म देवारा आने वाली है। वो एक्टर जूनियर एनटीआर के साथ दिखाई देंगी।

इसके साथ जाह्नवी साउथ इंडस्ट्री में डेब्यू करेंगी। फिल्म प्रमोशन के सिलसिले में वो चेन्नई पहुंची थीं।

एक्ट्रेस ने जिस तरह से सभी के सामने तमिल बोली सभी को उनकी मां श्रीदेवी की याद आ गई।

जाह्नवी ने तमिल में कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि आप मुझे अपनी मां की तरह ही प्यार देंगे।‘

‘आपके प्यार की वजह से ही हम यहां पर हैं और मैं आप सभी के प्रति हमेशा आभारी रहूंगी।‘

उन्होंने आगे यह भी कहा कि वो अपनी मां की तरह मेहनत करके लोगों के दिलों में जगह बनाना चाहती हैं।

यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। बता दें कि श्रीदेवी हमेशा से चाहती थीं कि उनकी बच्चे तमिल सीखें।

देवारा में जाह्नवी और जूनियर एनटीआर के साथ सैफ अली खान और प्रकाश राज भी हैं। यह 27 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।