KKK 15: बंद नहीं होगा शो, नई प्रीमियर डेट आई सामने, ये होंगे कंटेस्टेंट

खतरों के खिलाड़ी के नए सीजन को लेकर तमाम अटकलें लगाई जा रही थीं लेकिन अब फैंस के लिए खुशखबरी है।

ऐसी रिपोर्ट थी कि प्रोडक्शन कंपनी Banijay Asia के हटने के बाद से शायद इस साल शो का प्रसारण ना हो।

फैंस राहत की सांस ले सकते हैं कलर्स टीवी पर शो में देरी होगी लेकिन यह टला नहीं है।

खतरों के खिलाड़ी 15 का प्रीमियर जुलाई में होना था लेकिन अब इसके अगस्त के पहले हफ्ते में आने की उम्मीद है।

शो के कंटेस्टेंट की बात करें तो मुनव्वर फारूकी को अप्रोच किया गया है। वो इससे पहले बिग बॉस जीत चुके हैं।

सोशल मीडिया सेंसेशन ओरी का नाम भी कंटेस्टेंट की लिस्ट में है।

उडारिया फेम ईशा मालवीय खतरों के खिलाड़ी में स्टंट करती हुई दिख सकती हैं।

दिशा पाटनी की बहन खुशबू पाटनी का नाम भी शो के लिए सामने आया है।