‘ये पदक भारत के हैं’, ट्रोलर्स ने क्या कहा जिसका मनु भाकर ने दिया जवाब

निशाने बाज मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक 2024 में 2 कांस्य पदक जीते थे। उन्हें पिछले कुछ दिनों से ट्रोल किया जा रहा था।

मनु ने अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया। तस्वीर में उन्होंने दोनों मेडल गले में पहने हैं। 

दरअसल हाल ही में कुछ यूजर्स उन्हें ट्रोल करने लगे कि हर इवेंट में वो अपना मेडल दिखाने लग जाती हैं।  

मनु ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘पेरिस ओलंपिक 2024 में मैंने जो दो कांस्य पदक जीते वो भारत के हैं।‘

‘जब भी मुझे किसी कार्यक्रम में बुलाया जाता है और पदक दिखाने के लिए कहा जाता है तो मैं इसे गर्व के साथ दिखाती हूं। यह मेरी खूबसूरत यात्रा को शेयर करने का तरीका है।‘

उनके पोस्ट पर फैन्स ने सपोर्ट किया। एक्स पर एक यूजर ने लिखा, हम आपके इमोशन को समझते हैं। 

एक ने कहा, हमें आप पर गर्व है। अगली बार आप गोल्ड लेकर आएंगी। एक फैन ने कहा, आपने बहुत सही बात कही।

22 वर्षीय मनु भाकर ने ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टर के व्यक्तिगत और टीम इवेंट में 2 कांस्य पदक जीते।