घर में मौजूद बस ये एक चीज डालें, जंगल जैसा हो जाएगा मनी प्लांट
पेड़ पौधे किसे नहीं अच्छे नहीं लगते। घर की बालकनी में लगाएं तो यह रौनक ही बढ़ा देते हैं।
इंडोर प्लांट अगर घर में लगा लें तो बाकी किसी ज्यादा साजो सजावट की जरूरत नहीं पड़ती।
मनी प्लांट ऐसा ही इंडोर प्लांट है जिसे बहुत ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं पड़ती है।
मनी प्लांट का पौधा आसानी से मिल जाता है। इसे उगाना भी उतना ही आसान है।
कई बार लोगों की शिकायत होती है कि उनका प्लांट तेजी से ग्रो नहीं कर रहा है।
पत्तियों में पीलापन आ गया है या गर्मी में मुरझा गया है तो उसका एक आसान उपाय बताते हैं।
किचन में जब भी आप चावल, दाल को धुलें तो उस पानी को फेकें नहीं उसमें नाइट्रोजन, पोटैशियम और माइक्रो मिनरल्स होते हैं।
यह पौधों के लिए बहुत अच्छा होता है। आप इसे डायरेक्ट गमले में दे सकते हैं।
साथ ही गर्मी के मौसम में सुबह शाम मनी प्लांट को इसी पानी से स्प्रे करें। जल्दी ही आप देखेंगे पत्तियों में अलग ही चमक आ गई है।