फवाद खान की फिल्म को बैन करने पर बोले पंकज त्रिपाठी, कहा- मुझे लगता है...

पहलगाम हमले के बाद फवाद खान की फिल्म अबीर गुलाल की रिलीज पर रोक लगा दी गई है। साथ ही उनके इंस्टाग्राम अकाउंट को भी बैन कर दिया गया है।

पाकिस्तान के कई एक्टर्स के सोशल मीडिया पेज को बैन किया गया है। इनमें आतिफ असलम, माहिरा खान और हानिया आमिर सहित अन्य हैं।

फवाद की अबीर गुलाल इसी महीने रिलीज होने वाली थी। फिल्म में उनके साथ वाणी कपूर लीड रोल में हैं।

बॉलीवुड के कई एक्टर्स ने इस फैसले का सपोर्ट किया। अब इस पर पंकज त्रिपाठी का रिएक्शन आया है।

पंकज त्रिपाठी को पहले तो पता ही नहीं था कि फवाद खान बॉलीवुड में वापसी करने वाले थे। उन्होंने कहा कि इस बारे में संबंधित अधिकारी फैसला करेंगे।

न्यूज 18 से बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि मेरे पास इसका अधिकार नहीं है। अधिकारियों को फैसला लेना है। हमारे पास इसके लिए एक बोर्ड है। उन्हें फैसला लेना चाहिए।‘

पहलगाम हमले पर उन्होंने कहा, ‘मुझे बहुत दुख और गुस्सा है। यह देखकर मन दुखी हो गया। मुझे गुस्सा महसूस हो रहा है। कभी-कभी मैं असहाय महसूस करता हूं।‘

पंकज त्रिपाठी की आने वाली फिल्म मेट्रो इन दिनों है जो 4 जुलाई को रिलीज होगी। इसके अलावा वेब सीरीज मिर्जापुर 4 है।