ऋचा चड्ढा के बेबी बंप पर खास डिजाइन, साड़ी लपेटकर दिया पोज
ऋचा चड्ढा ने 16 जुलाई 2024 को बेटी को जन्म दिया। अब उन्होंने मैटरनिटी फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की हैं।
यह फोटोशूट उन्होंने प्रेग्नेंसी के नौवें महीने में कराई थी। डॉटर्स डे के मौके पर उन्होंने इसे सभी के साथ साझा किया।
ऋचा का यह शूट काफी खास है। उन्होंने अपने पेट और सीने पर पेंट करवाया है।
उन्होंने बालों को खुला रखा है। लिप्स ग्लासी हैं। आंखों को स्मोकी लुक दिया है।
ऋचा ने येलो कलर की साड़ी को लपेटा हुआ है। उन्होंने पोस्ट का कमेंट सेक्शन बंद कर रखा है।
ऋचा ने लिखा,
‘
मेरे शरीर पर जो ज्यामेट्री का प्रतीक बनाया गया है, मेरी नाभि पर जिंदगी का फूल और सीने पर दिव्य स्त्रीत्व का प्रतीक है।
‘
उन्होंने आगे कहा कि,
‘
उस समय मुझे नहीं पता था कि मेरी एक बेटी होगी। महिला... ब्रह्मांड का पवित्र पात्र है।
‘
‘हैप्पी डॉटर्स डे छोटी बच्ची, हम एक दिन इन तस्वीरों को एक साथ देखेंगे जिसमें तुमने अंदर पोज दिया था और मैं एक्साइटेड थी।‘
‘यह हमारे लिए है, इसलिए बाहरी लोग देख सकते हैं लेकिन बोल नहीं सकते।