आसिम रियाज के फैन्स पर फूटा रुबीना दिलैक का गुस्सा, मिल रही मौत की धमकी

एमएक्स प्लेयर के शो बैटलग्राउंड में आसिम रियाज और रुबीना दिलैक के बीच बहस हुई थी।

शो में आसिम के साथ रजत दलाल, अभिषेक मल्हान और रुबिका दिलैक जज के रूप में दिखाई पड़े।

जजों से उलझने के बाद मेकर्स ने आसिम को बाहर का रास्ता दिखा दिया। इसके बाद रुबीना को धमकियां मिल रही हैं।

रुबीना ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर इस तरह के कमेंट्स शेयर किए जिसमें आसिम के फैन्स उन्हें मारने की बात कह रहे हैं।

यूजर ने लिखा कि जिस तरह से सलमान खान के घर के बाहर गोली चली उनके घर के बाहर भी वैसे ही चलेगी।

एक यूजर ने रुबीना के पति अभिषेक शुक्ला के पोस्ट पर कमेंट किया कि वो अपनी पत्नी को संभाल ले वरना अंजाम बुरा होगा।

बॉस लेडी रुबीना ने साथ ही लिखा, ‘मेरी चुप्पी मेरी कमजोरी नहीं है। मेरे धैर्य की परीक्षा ना लें।‘

इससे पहले आसिम ने शो से निकाले जाने को लेकर कहा कि उन्होंने इसे खुद छोड़ा है। शो स्क्रिप्टेड है।